27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिंदगी और मौत से लड़ रही थी ‘GOT’ की ये ड्रेगन क्वीन, बताया- कैसा था मौत के करीब जाना

'Game Of Thrones' की एक्ट्रेस Emilia Clarke ने हाल में बताया की कैसे वह मौत के मुंह से बाहर निकली थीं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 10, 2019

जिंदगी और मौत से लड़ रही थी 'GOT' की ये ड्रेगन क्वीन, बताया- कैसा था मौत के करीब जाना

जिंदगी और मौत से लड़ रही थी 'GOT' की ये ड्रेगन क्वीन, बताया- कैसा था मौत के करीब जाना

'Game Of Thrones' की ड्रेगन क्वीन यानी एक्ट्रेस Emilia Clarke ने हाल में सोशल मीडिया पर अपनी ब्रेन सर्जरी की सूचना देते हुए कुछ तस्वीरें जारी की हैं। दरअसल, साल 2011 में एमील‍िया ने ब्रेन सर्जरी करवाई थी। इस बात की जानकारी उन्होंने सीबीएस संडे मॉर्न‍िंक में अपीयरेंस के दौरान दी।

एमिल‍िया ने इन तस्वीरों को जारी करते हुए बताया ये ब्रेन सर्जरी की तस्वीरें तब की हैं जब वह 24 साल की थी। एमिल‍िया ने उन दिनों का जिक्र करते हुए कहा कि जब वो फैंटसी ड्रामा की शूट‍िंग कर रही थीं उस दौरान उन्हें दो ब्रेन सर्जरी का सामना करना पड़ा था।

एमिल‍िया ने आगे कहा, जब दूसरी बार मैंने brain aneurysm का सामना किया तो ये अनुभव मौत का सामना करने जैसा था। पहली बार जब पता चला तो फ‍िज‍िकल और मेंटल इसका इम्पैक्ट हुआ। लेकिन दूसरी बार जब बीमारी का पता चला तो मैं पहले से काफी मजबूत थी। उन्होंने बीमारी की जानकारी देते हुए बताया की जब आपके ब्रेन में एक मिनट से ज्यादा के लिए ब्लड नहीं जाता है तो ये मौत की वजह बन सकता है। ऐसा मेरे साथ दूसरी बार aneurysm होने पर हुआ।

बता दें एक्ट्रेस एमिलिया क्लार्क 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में डेनेरेस तारगारयेन का किरदार निभाया है। उन्हें ड्रेगन क्वीन के नाम से जाना जाता है।