
gerard butler
चोरी के आपने कई किस्से सुने होंगे। हम अखबारों में पढ़ते हैं कि किसी के इतने लाख की चोरी हो गई। लेकिन क्या आपने सुना है कि चोर किसी का घर ही चुरा ले गए। जी हां ऐसा हुआ है। यह चोरी किसी आम आदमी के नहीं बल्कि हॉलीवुड के मशहूर एक्टर जेरार्ड बटलर के घर हुई है। चोर उनका पूरा घर ही चोरी कर ले गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जेरार्ड बटलर का एयरस्ट्रीम ट्रेलर चोर ले उड़े।
जेरार्ड बटलर का यह एल्युमिनियम मोटर होम पार्किंग में खड़ा था। चोर वहीं से इसे चोरी करके भाग गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेरार्ड के इस मोटर होम को सैन फर्नांडो वैली की फ्रेबिकेशन शॉप से चोरी किया गया है। इनके इस घर की कीमत 11,000 डॉलर यानी लगभग साढ़े 7 लाख रुपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अभिनेता के इस मोटर होम के रिस्टोरेशन का काम चल रहा था।
गौरतलब है कि कुछ माह पहले कैलिफोर्निया के जंगलों में आग लगी थी। इस आग में जेरार्ड बटलर के घर को भी काफी नुकसान पहुंचा था इसके बाद बटलर ने अपने घर की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'खाली करने के बाद मालिबु के घर में वापस आ गया। पूरे कैलिफोर्निया के लिए बेहद दुखद समय। दमकलकर्मियों के साहस, जोश और बलिदान से हमेशा की तरह प्रेरित हूं।'
Published on:
14 Mar 2019 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
