23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Grammys 2025: कौन हैं चंद्रिका टंडन, जिन्होंने एल्बम त्रिवेणी के लिए जीता अपना पहला ग्रैमी अवॉर्ड, रचा इतिहास

Grammys 2025 Chandrika Tandon: ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 की घोषणा हो चुकी है। भारत के लिए भी यहां से खुशखबरी आई है। चंद्रिका टंडन ने अपनी एक एल्बम के लिए पहला ग्रैमी जीता है। कौन हैं चंद्रिका और किसके लिए मिला उन्हें ये अवॉर्ड चलिए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
Grammys 2025 Who is Chandrika Tandon won her first Grammy award

Grammys 2025 Chandrika Tandon: ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 की घोषणा हो चुकी है। भारत के लिए भी यहां से खुशखबरी आई है। चंद्रिका टंडन ने अपनी एक एल्बम के लिए पहला ग्रैमी जीता है। कौन हैं चंद्रिका और किसके लिए मिला उन्हें ये अवॉर्ड चलिए जानते हैं।

भारतीय-अमेरिकी सिंगर और म्यूजिशियन चंद्रिका टंडन को अपने एल्बम त्रिवेणी के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने ये अवॉर्ड डायरेक्टर-दक्षिणी अफ्रीकी बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापानी वायलिन वादक इरु मात्सुमोतो के साथ साझा किया।

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने ‘मन की बात’ में किया था इस फिल्म का जिक्र, इस दिन होगी पार्लियामेंट में स्क्रीनिंग

कौन हैं चंद्रिका टंडन


चंद्रिका टंडन ने पहले भी ग्रैमी में नॉमिनेशन हासिल किया था। चंद्रिका चेन्नई में पली-बढ़ीं और उन्होंने मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से पढ़ाई की है। वो PepsiCo की पूर्व सीईओ इंद्रा नूई की बड़ी बहन हैं। चंद्रिका ने आईआईएम अहमदाबाद से मास्टर डिग्री हासिल की है।


ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन 2 फरवरी को लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में किया गया। चंद्रिका टंडन ये अवॉर्ड पाने के लिए इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस पहनकर पहुंची। उन्होंने गुलाबी रंग का रेशमी सलवार सूट पहना था। अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने कहा- "ये अद्भुत लगता है। मेरे साथ और भी बेहतरीन और अद्भुत म्यूजिशियन नॉमिनेटे थे। हमारे लिए इसे जीतना बहुत ही यादगार अवसर है।"

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में रिकी केज की ब्रेक ऑफ डॉन, रयुची सकामोटो की ओपस, राधिका वेकारिया की वॉरियर्स ऑफ लाइट और अनुष्का शंकर की चैप्टर II: हाउ डार्क इट इज़ बिफोर डॉन को भी नामांकित किया गया था।

कहां देखें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025

ग्रैमी अवॉर्ड्स में म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े मोस्ट टैलेंटेड परफॉर्मर्स और बड़े म्यूजिक हिट्स को सम्मानित किया जाता है। 67वां ग्रैमी अवॉर्ड्स को डिज्नी+ हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है।