
हॉलीवुड स्टार एंड्रू जैक की हुई मौत, कोरोनावयरस से थे ग्रस्त
नई दिल्ली। कोरोनावायस ( Coronavirus ) से ग्रस्त होने से कई लोगों की जान जा चुकी है। लगातर हो रही मौतो का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इसमें हॉलीवुड के कई स्टार्स भी शामिल हैं। इसी बीच खबर आई है कि स्टार वार्ड की सीरीज़ में काम कर चुके अभिनेता एंड्रू जैक ( Andrew Jack ) की मौत हो गई है। 76 साल के जैक 2 दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उनकी मौत की खबर सामने आई है।
खबरों की माने तो कोरोनावायरस के चलते ब्रिटेन में उनका देहांत हुआ है। जैक के एजेंट जिल मैक्लफ ने एक स्टेटमेंट जारी किया है। जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा है कि ‘एंड्रू जैक की मौत मंगलवार को Surrey अस्पताल में हो गई है। उन्होंने ये बताया कि इतनी उम्र होने के बावजूद भी वो किसी पर निर्भर नहीं रहते थे। वे अपनी पत्नी से बेहद ही प्यार करते थे।'
View this post on InstagramIt breaks my heart to let you know we lost a man today. Andrew Jack was diagnosed with coronavirus when admitted to hospital less than 48 hours ago in suburban London. He died today. He was in no pain, and he slipped away peacefully knowing that his children, step children, grandchildren, brother, friends, and I were all 'with' him. Take care out there, lovers x
A post shared by Gabrielle Rogers (@gabriellejillrogers) on
बता दें इस वक्त उनकी पत्नी क्वांरटाइन में हैं। उन्होंने अपने पति की मृत्यु पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने इमोशनल मैसेज लिखा है। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है-‘दो दिन पहले ही जैक कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। इस खतरनाक बीमारी में उन्हें कोई दर्द झेलना नहीं पड़ा और अपने परिवार के सभी सदस्यों को देख कर वो गए हैं। उन्हें इस बात से शांति मिलेगी कि हम सब उनके साथ हैं।' एंड्रू की मौत की खबर से सोशल मीडिया पर फैंस दुख जाहिर कर रहे हैं। पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Published on:
01 Apr 2020 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
