
annabelle comes home
'कॉन्ज्यूरिंग' वाली भयावह गुड़िया 'एनाबेल कम्स होम' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार है। यह 'एनाबेल' सीरीज की तीसरी फिल्म है। यह भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज की जाएगी। गैरी डॉबरमैन फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता पीटर सफ्रान हैं, जिन्होंने ‘एक्वामैन’ फिल्म का निर्माण किया है। बता दें कि उन्होंने जेम्स वॉन के साथ मिलकर 'कंज्यूरिंग' फ्रैंचाइजी की सभी फिल्मों का निर्माण किया है।
इस फिल्म में प्रेत विशेषज्ञ एड और लोरेन वारेन हैं, जो प्रेतग्रस्त गुड़िया को अपने घर के कलाकृतियों वाले बंद कमरे में लाते हैं। इस गुड़िया को वे पवित्र शीशे के पीछे 'सुरक्षित रूप से' रखते हैं और एक पुजारी के पवित्र आशीर्वाद से बांधते हैं ताकि एनाबेल और अधिक कहर न बरपा सके। लेकिन एक रात सारी बुरी आत्माएं जाग जाती हैं। फिल्म 28 जून को रिलीज होगी।
गैरी डॉबरमैनने ने कहा, 'फार्मिगा और विल्सन के साथ काम करना वास्तव में सपने के सच होने जैसा था। वे इन पात्रों को अच्छी तरह से जानते हैं और उनको समझ है कि किसी दृश्य के लिए कैसे काम किया जाता है। काम में वे बहुत सहयोग भी करते हैं।'
Published on:
16 Jun 2019 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
