30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अश्वेत व्यक्ति की मौत से गुस्सा Taylor Swift ने Donald Trump पर कसा तंज, वोट आउट करने की कही बात

पॉप सिंगर टेलर स्विप्ट ( Taylor Swift ) ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( President Donald Trump ) के खिलाफ किया ट्वीट 20 मिलियन लोगों ने ट्वीट ( 20 Million People Like Her Tweet ) को किया लाइक तेजी से सोशल मीडिया (Viral On Social Media ) पर हो रहा है वायरल

2 min read
Google source verification
Pop Singer Taylor Swift Tweet Against Donald Trump It's Goes Viral

Pop Singer Taylor Swift Tweet Against Donald Trump It's Goes Viral

नई दिल्ली। हॉलीवुड सिंगर टेलर स्विफ्ट ( Taylor Swift ) वैसे तो हमेशा अपने पॉप सॉन्ग ( Pop Songs ) की वजह से लोगों के बीच खूब छाईं रहती हैं। उनके गानों के दीवाने दुनिया के कई देशों में मौजूद हैं। लेकिन सोशल मीडिया ( Social Media ) पर बीते दो दिनों से टेलर का एक ट्वीट तेजी ( Her Tweet Is Viral ) से वायरल हो रहा है। देखते ही देखते टेलर के ट्वीट पर 2 मिलियन से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं ट्विटर पर करीबन 4 लाख से ज्यादा बार रि-ट्वीट ( 4 Million PeopLE Retweet Taylor Post ) किया जा चुका है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट ने ऐसा क्या लिखा है जिसकी वजह से उनका यह ट्वीट वायरल हो रहा है।

टेलर के ट्वीट की खास बात यह है कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप ( America President Donald Trump ) की जमकर अलोचना की है। उन्होंने तंज कसते हुए उनके खिलाफ कई बातें लिखी हैं। टेलर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'नस्लियता और व्हाइट सुप्रीमेसी में पूरी प्रेसीडेंसी को झोकेने के बाद अब वह हिंसा की धमकी देने से पहले नैतिकता की बात कर रहे हैं?, 'वेन द लूटिगं स्टार्ट, शूटिंग स्टार्ट।' टेलर ने ट्वीट में नवंबर में होने वाले चुनाव में उन्हें वोट आउट ( Will vote Donald out of the election ) करने की बात भी लिखी है। टेलर के गुस्से की वजह राष्ट्रपति डोनाल्ड का एक ट्विट है। जिसमें उन्होंने हिंसा में अश्वेत व्यक्ति के मारे जाने पर एक नारे का प्रयोग किया था।

हिंसा के दौरान अमेरिका में पुलिम हिरासत में 25 मई के दिन एक अश्वेत शख्स जार्ज फ्लॉइड ( George Floyd ) की मौत पर काफी बवाल हुआ था। इस बात पर डोनाल्ड ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने 'वेन द लूटिंग स्टार्ट, शूटिंग स्टार्ट नारे का उपयोग किया था।' बता दें डोनाल्ड द्वारा अपने ट्वीट में किए गए इस नारे का इस्तेमाल सन् 1967 में हुआ था। जब फ्लोरिडा में हिंसा हुई थी। यही वजह है कि डोनाल्ड द्वारा इस्तेमाल किए गए इस नारे का विरोध अब हर जगह हो रहा है। वैसे डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट पर हो रहे विवाद के बाद उसे डिलीट कर दिया है।