
टॉम हैंक्स और रीटा
हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। हालांकि अब वे ठीक हैं और कोविड-19 से लड़ाई जीतने के बाद अमरीका वापस लौट आए हैं। बता दें कि यह कपल ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटाइन के दो सप्ताह से अधिक समय बिताने के बाद लौटे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस जोड़े ने 11 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी सार्वजनिक तौर पर साझा की थी।
संक्रमण से मुक्त होने के बाद दोनों निजी जेट से घर आए। वापसी के दौरान दोनों की एक तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में दोनों मुस्कुराते हुए और काफी शांत नजर आ रहे हैं। इस जोड़े ने सेल्फ आइसोलेशन के दौरान अपने प्रशंसकों के साथ कई अपडेट साझा किए। बता दें कि टॉम हैंक्स और रीटा विल्सन पहले सेलिब्रिटी थे जो कोरना वायरस की चपेट में आए थे। इस खबर के सामने आते ही दोनों का इलाज शुरू हो गया था।
Published on:
29 Mar 2020 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
