
Emma Watson Photos
नई दिल्ली। फिल्म सीरीज 'हैरी पॉटर' दुनियाभर में हिट रही थी। आज भी इस सीरीज को लोग देखने के लिए काफी एक्साइटिड रहते हैं। इस फिल्म सीरीज ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े थे। इसमें नजर आने वाला हर एक्टर दुनियाभर में पॉपुलर हो गया। हरमायनी रोल में नजर आने वालीं एक्ट्रेस एमा वॉटसन को भला कौन नहीं जानता है। इस फिल्म सीरीज से उन्हें भी काफी फेम मिला। एमा आज अपना 31 वां जन्मदिन मना रही हैं।
एमा वॉटसन ने हैरी पॉटर के अलावा कई फिल्मों में काम किया है। एक एक्ट्रेस होने के अलावा वह मॉडल और एक्टिवस्ट हैं। एमा आखिरी बार साल 2019 में फिल्म लिटिल वुमन में नजर आई थीं। फिल्मों के अलावा एमा अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं।
एमा वॉटसन का स्टनिंग लुक
रेड कारपेट पर जब-जब एमा उतरती हैं तो हर किसी की नजरें उन्हीं पर ठहर जाती हैं। इस तस्वीर में वह व्हाइट कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। [Photo Credit: Emma Watson Fanpage]
एमा का स्पोटर्स लुक
एमा वॉटसन की ये तस्वीर पैपराजी ने क्लिक की है। वह मॉर्निंग वॉक पर जा रही थीं, उस वक्त उनकी ये फोटो क्लिक हुई है। पिंक कलर की स्पोर्ट्स ब्रा में एमा काफी हॉट दिख रही हैं। [Photo Credit: Emma Watson Fanpage]
ब्लैक आउटफिट में एमा
एमा वॉटसन की ये तस्वीर भी रेड कारपेट की है। ब्लैक कलर के आउटफिट में वह बेहद हॉट लग रही हैं। [Photo Credit: Emma Watson Fanpage]
एमा की हंसी का जादू
एमा वॉटसन इस तस्वीर में खिलखिलाती हुई नजर आ रही हैं। उनकी हंसी को देख कोई भी दीवाना हो जाएगा। [Photo Credit: Emma Watson Fanpage]
एमा वॉटसन का ग्लैमरल लुक
एमा वॉटसन इस तस्वीर में व्हाइट कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। व्हाइट ड्रेस के साथ उन्होंने लाइट मेकअप किया हुआ है। इस तस्वीर में उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है। [Photo Credit: Emma Watson Fanpage]
एमा का शानदार अंदाज
एमा वॉटसन का इस तस्वीर में शानदार लुक देखने को मिल रहा है। सिल्वर कलर की ड्रेस के साथ उन्होंने वाइन कलर की लिपस्टिक लगाई है। [Photo Credit: Emma Watson Fanpage]
एमा का सिंपल लुक
एमा वॉटसन की ये तस्वीर उनके फिल्म के एक सीन की है। इस तस्वीर में वह सिंपल अंदाज में नजर आ रही हैं। [Photo Credit: Emma Watson Fanpage]
एमा का स्टनिंग लुक
एमा वॉटसन इस तस्वीर में फॉर्मल सूट में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लाइट मेकअप किया हुआ है। [Photo Credit: Emma Watson Fanpage]
एमा का हॉट फोटोशूट
एमा की ये तस्वीर उनके हॉट फोटोशूट की है। इस तस्वीर में वह जबरदस्त अंदाज में पोज़ देती नजर आ रही हैं। [Photo Credit: Emma Watson Fanpage]
एमा का शानदार लुक
एमा वॉटसन की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रही थी। उनका लुक शानदार लग रहा है। [Photo Credit: Emma Watson Fanpage]
Published on:
15 Apr 2021 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
