28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 शादियों के बाद इस एक्ट्रेस ने फिर की सगाई, ब्वॉयफ्रेंड ने वॉशरूम से ऐसे किया था प्रपोज

रोड्रिगेज ने जेनिफर के हाथ में सगाई की एक बड़ी अंगूठी वाली तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'उसने हां कह दिया।'

2 min read
Google source verification
jennifer lopez

jennifer lopez

अमरीकी गायिका व अभिनेत्री जेनिफर लोपेज और सेवानिवृत्त बेसबॉल खिलाड़ी एलेक्स रोड्रिगेज ने दो साल तक डेटिंग करने के बाद सगाई कर ली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने शनिवार रात इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की। रोड्रिगेज ने जेनिफर के हाथ में सगाई की एक बड़ी अंगूठी वाली तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'उसने हां कह दिया।'

जेनिफर ने भी वही पोस्ट साझा की। जोड़े ने आधिकारिक रूप से चार फरवरी को दो साल साथ में होने का जश्न मनाया था। जेनिफर और रोड्रिगेज दोनों पहली बार 2005 में क्वींस के शिआ स्टेडियम में मिले थे। ज्ञातव्य है कि ये 6वीं बार है जब जेनिफर ने सगाई की है। वो इससे पहले 4 शादियां और 1 सगाई कर चुकी हैं।

एक बार जेनिफर ने बताया था, 'रोड्रिगेज और मैं डिनर डेट पर गए। वो शाम बहुत अच्छी थी। हम डिनर कर रहे थे। इस बीच अचानक रोड्रिगेज वॉशरूम गए। तभी मेरे पास टेक्स्ट मैसेज आया। मुझे लगा मेरे किसी दोस्त ने मुझे मैसेज किया, लेकिन वो मैसेज रोड्रिगेज ने किया था। उसमें उन्होंने लिखा था-'तुम बहुत खुबसूरत हो और तुम्हारे सामने ठीक-ठाक लगता हूं।' एलिक्स इमानदारी से मुझे वो मैसेज किया था जो मुझे बहुत पसंद आया।'