13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका के जेठ जो जोनस को बर्थडे पर मिला ये खास सरप्राइज, वायरल हुआ वीडियो

जो जोनस ने अपने सोशल अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'इससे बेहतर रात ...

2 min read
Google source verification
joe jonas

joe jonas

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के जेठ जो जोनस (Joe Jonas) ने हाल ही में अपना 30वां बर्थडे मनाया। 15 अगस्त को पार्टी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ। एक वीडियो ने सभी का ध्यान खींचा। इस वीडियो में जोन जोनस अपने परिवार के साथ किसी शो में नजर आ रहे है। जहां उनके फैंस ने उन्हें बड़े ही शानदार अंदाज में बधाई दी।

जो जोनस ने अपने सोशल अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'इससे बेहतर रात के लिए मैं कुछ नहीं कह सकता, आप लोगों का बहुत बहुत धन्यवाद। मेरे जन्मदिन के मौके पर अपने चाहने वालों के साथ हूं, इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता।' वीडियो में जो जोनस ने अपना जन्मदिन अपने फैंस और परिवार के साथ बड़े ही खास अंदाज में मनाया है।

प्रियंका के जोनस के इस वीडियो के अलावा बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें सामने आई हैं। इन फोटोज में निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा, जो जोनस, सोफी टर्नर और पार्टी में मौजूद बाकी लोगों का अंदाज देखने लायक है। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में प्रियंका चोपड़ा ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं, जबकि निक जोनस ने ब्लैक सूट पहना हुआ है। अपनी ब्लैक ड्रेस के चलते जहां कुछ लोगों से तारीफ पा रही हैं तो कुछ उन्हें ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल कर रहे हैं।