28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस मशहूर अभिनेता ने पत्नी पर ठोका 347 करोड़ का केस, लगाया मारपीट का आरोप

बता दें कि वर्ष 2016 में इन दोनों के बीच खटास की खबरें सामने आई थी। एंबर ने जॉनी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।

2 min read
Google source verification
Johnny deep

Johnny deep

हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जॉनी डेप ने अपनी पत्नी एंबर हर्ड पर केस दर्ज कराया है। बता दें कि वर्ष 2016 में इन दोनों के बीच खटास की खबरें सामने आई थी। एंबर ने जॉनी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि जॉनी शराब और ड्रग्स के आदि हो चुके हैं। उस वक्त जॉनी की काफी आलोचना हुई थी। एंबर ने आरोप लगाया था कि जॉनी ने उन पर वाइन का ग्लास फेंक कर मारा था।

जॉनी की पूर्व पत्नी वैनेसा ने उनका बचाव किया था। उन्होंने कहा था कि जॉनी किसी महिला पर हाथ नहीं उठा सकते। उन्होंने जॉनी को सपोर्ट करते हुए एंबर को झूठी महिला तक कह दिया था। अब जॉनी ने एंबर पर 347 करोड़ का डिफेमेशन केस फाइल किया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जॉनी ने इस बात के सबूत दिया है कि एंबर ने उनके साथ घरेलू हिंसा की थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि एंबर ने उन्हें पंच मारा था और उनकी उंगली को घायल कर दिया था। इस रिपोर्ट में ये भी लिखा है कि एंबर ने उन पर वोदका बॉटल फेंकी थी और उनकी उंगली की हड्डियों को नुकसान भी पहुंचाया था।