28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति जस्टिन बीबर संग रेस्टोरेंट पहुंची हैली, लूज टॉप में यूं बचाई अपनी इज्जत

दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं।

2 min read
Google source verification
justin bieber and hailey baldwin

justin bieber and hailey baldwin

पिछले सा सीक्रेट शादी रचाने के बाद हॉलीवुड स्टार जस्टिन बीबर और हैली बाल्डविन अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं। बता दें कि सितंबर में इनकी शादी की पहली वर्षगांठ है। हाल में जस्टिन बीबर और को पत्नी हैली बाल्डविन के साथ एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया।

इस दौरान यह कपल मैचिंग आउटफिट में नजर आए। जस्टिन ने स्माइली इमोजी वाली ऑफ व्हाइट टीशर्ट और क्रीम शॉर्ट्स में नजर आए। इस आउटफिट में वे बेहद कूल और हैंडसम दिख रहे थे। वहीं, हैली पति के साथ मैचिंग की हुई व्हाइट टैंक टॉप, ब्लू डेनिम कट-ऑफ शॉर्ट्स और व्हाइट स्नीकर्स के साथ एक बेज क्रॉप्ड ट्रेंच कोट में बेहद स्टाइलिश और हॉट अंदाज में नजर आईं।

हालांकि इस दौरान हैली अपनी ड्रेस को लेकर थोड़ी असहज नजर आईं। उनका टॉप कुछ लूज था। इस वजह से उन्होंने अपने एक हाथ से टॉप को संभाला हुआ था। बता दें कि जस्टिन साल 2016 से 21 साल की हैली को डेट कर रहे थे। 7 जुलाई को जस्टिन और हैली ने सगाई कर सभी को चौंका दिया था। इसके बाद सितंबर में दोनों ने सीक्रेट शादी कर ली थी।