scriptKanye West shares 'divorce' post as Kim Kardashian is declared single | किम कार्दशियन के कानूनी रूप से सिंगल घोषित होने के बाद कान्ये वेस्ट ने शेयर किया दुखभरा पोस्ट | Patrika News

किम कार्दशियन के कानूनी रूप से सिंगल घोषित होने के बाद कान्ये वेस्ट ने शेयर किया दुखभरा पोस्ट

Published: Mar 06, 2022 08:12:31 pm

Submitted by:

Archana Keshri

कान्ये वेस्ट ने सोशल मीडिया पर अपनी और पूर्व पत्नी किम कार्दशियन के चल रहे तलाक के बारे में अपनी भावनाओं को उजागर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। रैपर ने उन सभी चीजों को सूचीबद्ध किया जो तलाक की तरह महसूस होती हैं। किम और कान्ये की शादी को सात साल हो चुके थे और उनके चार बच्चे हैं।

किम कार्दशियन के कानूनी रूप से सिंगल घोसित होने के बाद कान्ये वेस्ट वेस्ट ने शेयर किया दुखभरा पोस्ट
किम कार्दशियन के कानूनी रूप से सिंगल घोसित होने के बाद कान्ये वेस्ट वेस्ट ने शेयर किया दुखभरा पोस्ट
पिछले साल फरवरी में किम कार्दशियन ने सात साल तक शादी के बाद कान्ये वेस्ट से तलाक के लिए अर्जी दी थी। ये जोड़ी चार बच्चों के माता-पिता हैं। वे सौहार्दपूर्ण शर्तों पर अलग हो गए लेकिन आने वाले समय में, कान्ये वेस्ट उनके निजी जीवन का प्रचार करेगा। अंतिम विकास में, अदालत ने कार्दशियन को कानूनी रूप से एकल घोषित किया। उसने अपने अंतिम नाम से वेस्ट को भी हटा दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.