29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई के फेस्टिवल में परफॅार्म करेंगी इंटरनेशनल सिंगर केटी पेरी, उनके वेलकम के लिए करण जौहर देंगे कॅाकटेल पार्टी

केटी पेरी ( katy perry ) 16 नवंबर को मुंबई में होने जा रहे इस फेस्टिवल में परफॅार्म करेंगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 12, 2019

मुंबई के फेस्टिवल में परफॅार्म करेंगी इंटरनेशनल सिंगर केटी पेरी,  उनके वेलकम के लिए करण जौहर देंगे कॅाकटेल पार्टी

मुंबई के फेस्टिवल में परफॅार्म करेंगी इंटरनेशनल सिंगर केटी पेरी, उनके वेलकम के लिए करण जौहर देंगे कॅाकटेल पार्टी

इंटरनेशनल पॉप स्टार केटी पेरी ( Katy Perry ) जल्द ही म्यूजिक फेस्टिवल के लिए भारत आ रही हैं। वह 16 नवंबर को मुंबई में होने जा रहे इस फेस्टिवल में परफॅार्म करेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परफॉर्मेंस से पहले करण जौहर ( Karan Johar ) उनके लिए एक पार्टी का आयोजन कर सकते हैं।

करण केटी के लिए लिए कॉकटेल और डिनर पार्टी का आयोजन करेंगे और इस पार्टी में बॉलीवुड के नामी चेहरे शामिल होंगे। यह पहली बार नहीं है जब करण किसी हॉलीवुड स्टार के लिए पार्टी का इंतजाम कर रहे हों। इससे पहले फिल्ममेकर मशहूर एक्टर विल स्मिथ और डायरेक्टर डैरेन एरॉनोस्की के लिए भी पार्टी होस्ट कर चुके हैं।

गौरतलब है कि केटी इससे पहले साल 2012 में भारत आई थीं। उन्होंने चेन्नई में टी20 लीग की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म किया था। इससे पहले साल 2008 में केटी भारत आई थीं। उस दौरान उनके एक्स- हसबेंड रसेल ब्रांड ने उन्हें ताजमहल पर प्रपोज किया था और दोनों ने राजस्थान में शादी रचाई थी। हालांकि दो साल बाद दोनों का तलाक हो गया था।

केटी ने हाल में मीडिया संग बातचीत के दौरान कहा, 'मैं भारत लौटने को लेकर काफी खुश हूं और मुंबई में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर काफी उत्साहित हूं।'