27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हॉलीवुड सिंगर कैटी पैरी ने निभाई भारत की परंपरा, हाथ जोड़कर मीडिया का किया अभिवादन

अमेरिकन सिंगर कैटी पैरी म्यूजिक्ल फेस्टिवल के लिए पहुंची मुबंई जैकलीन फर्नांडीज के साथ दिखाई दी कैटी पैरी करण जौहर देगें कैटी के आने पर पार्टी

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Nov 13, 2019

कैटी पैरी म्यूजिक फेस्टिवल के मुबंई पहुंची

कैटी पैरी म्यूजिक फेस्टिवल के मुबंई पहुंची

नई दिल्ली। हॉलीवुड की मशहूर सिंगर कैटी पैरी (Hollywood singer Katy Perry) बीती रात मुबंई पहुंची गई है। 35 साल की कैटी ने भारत आकर रातोंरात सुर्खियों में छा गई हैं। जल्दी ही मुबंई (Mumbai) में लोगों को कैटी पेरी की आवाज़ सुनने को मिलेगी। जानकारी के अनुसार निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) भारत की अतिथि बनकर आई कैटी के लिए स्पेशल पार्टी रखेंगे। इस पार्टी में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora) समेत कई बड़े अन्य स्टार्स भी शिरकत करेंगे। कैटी ने भारत पहुंचते ही एक प्रैस कॉन्फ्रेंस अटेंड की जिसमें उन्होंने मीडिया के साथ एक खास बातचीत की।

इस इवेंट में कैटी बैलून स्लीव्स वाली पिंक पोल्का डॉच ड्रेस में नज़र आई। आपको बता दें कि मुबंई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 16 नवंबर को होने जा रहे म्यूजिक फेस्टिवल में कैटी पैरी मुबंई की ऑडियंस के सामने धमाकेदार परफॉरमेंस करने जा रही हैं।

इस इवेंट में कैटी के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (jacqueline fernandez) भी मौजूद थी।

मीडिया से मिलते वक्त कैटी पेरी ने भारतीय संस्कृति के अनुसार हाथ जोड़कर सबसे मिला।

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर बाथटब में नहाते हुए वीडियो की शेयर, वीडियो देख फैंस हुए दीवाने

जैकलीन कैटी के साथ स्टेज शेयर करने पर काफी खुश नज़र आई।

दोनों ही ब्यूटीफुल एक्ट्रेसेस ने कैमरे के सामने कई पोज दिए

जैकलीन कैटी के साथ मस्ती करती हुई भी दिखाई दीं।