28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किम कार्दशियन की बहन क्लोई के पूर्व पति ने कबूला, दी थी जान से मारने की धमकी, गला पकड़ लिया था और..

उन्होंने कहा कि उस वक्त वे ड्रग्स के नशे में थे

2 min read
Google source verification
khole kardashian

khole kardashian

हॉलीवुड की मशहूर रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन की बहन क्लोई कार्दशियन फिलहाल सिंगर मदर बनकर अपनी बेटी के साथ समय बिता रही हैं। अब उनके पूर्व पति लैमर जोसेफ ओडोम ने यह बात स्वीकारी है कि उन्होंने अपनी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि उस वक्त वे ड्रग्स के नशे में थे, जिस वजह से वह ठीक से सोच भी नहीं पा रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक इंटरव्यू में लैमर ने उस दिन को याद करते हुए कहा है कि उस दिन उन्होंने काफी ड्रग्स ले रखे थे। वह खुद पर भी काबू नहीं कर पा रहे थे। इस पर क्लाई ने उनके दोस्तों को मदद के लिए बुलाया तो यह बात लैमर को बिल्कुल पसंद नहीं आई।

उनके दोस्त आए तो लैमर उनके सामने तो ठीक बर्ताव कर रहे थे। लेकिन जैसे ही वे लोग गए तो उन्होंने क्लोई का गला पकड़ लिया था और चिल्लाने लगे थी कि उन्होंने दोस्तों के सामने उनकी बेइज्जती करने की हिम्मत कैसे की। दोनों के बीच काफी हंगामा हुआ। इस पर लैमर ने क्लोई को जान से मारने की धमकी तक दे दी। इसके बाद उन्होंने पूरे घर में तोड़-फोड़ भी मचा दी थी। बता दें कि क्लोई और लैमर का वर्ष 2016 में तलाक हो गया था।