27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिंदगी के हर लम्हे का आनंद लेंगी क्लोई कार्दशियां, बेटी के लिए इस चीज से बनाई दूरी

क्लोई कार्दशियां ने कहा, मैं अपना फोन बंद कर अपनी बच्ची के साथ हर मिनट को जी रही हूं। ऐसा लग रहा है जैसे वक्त तेज और काफी तेज भाग रहा है....Reality TV personality Khloe Kardashian    

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Dec 01, 2019

Khloe Kardashian

Khloe Kardashian

रियलिटी टीवी सेलिब्रिटी क्लोई कार्दशियां का कहना है कि उन्होंने अपने फोन से दूरी बनाने का फैसला लिया है, ताकि वह जिंदगी के हर लम्हे का आनंद ले सकें। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक,स्टार ने अपने फोन से दूरी बनाने के फैसले को ट्विटर के माध्यम से साझा किया। इसके साथ ही स्टार ने यह भी बताया कि उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया है, ताकि वह अपनी 20 माह की बेटी ट्रू के साथ हर पल का आनंद ले सकें।

क्लोई ने ट्वीट किया, 'हेलो दोस्तो!! मुझे उम्मीद है कि आप सभी अपने प्रियजनों के साथ हर पल का आनंद ले रहे होंगे!! जरा थम जाइए और हर पल का आनंद लीजिए! मैं अपना फोन बंद कर अपनी बच्ची के साथ हर मिनट को जी रही हूं। ऐसा लग रहा है जैसे वक्त तेज और काफी तेज भाग रहा है।' बता दें कि क्लाई कार्दशियां प्रसिद्ध रियलिटी टीवी सेलिब्रिटी किम कार्दशियां की बहन हैं।