
नई दिल्ली। भारत की राजधानी और राज्य दिल्ली के आसपास प्रदूषण विकराल हो चुका है। आलम ये है कि यहां खुले हवा में सांस लेना भी घातक हो चुक है। इससे एक महीने पहले ही जिनेवा में क्लाइमेट मीट (Climate Meet) में दुनिया के कई देशों ने पर्यावरण (Environment) को लेकर चिंताएं जताईं और विमर्श किया था। लेकिन, स्थिति यह है कि प्रदूषण भयानक समस्या के रूप में बरकरार है। इसी सिलसिले में हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो(leonardo dicaprio) ने भी दिल्ली NCR में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर चिंता जताई है। लियोनार्डो नें कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इस विकराल प्रदूषण पर चिंता जाहिर की है।
View this post on InstagramA post shared by Leonardo DiCaprio (@leonardodicaprio) on
दरअसल, टाइटैनिक स्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो(titanic star leonardo dicaprio) ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और क्लाइमेट चेंज को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर प्रदूषण(air pollution in delhi) के लिए इंडिया गेट पर हुए विरोध प्रदर्शन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।इसके साख ही उन्होंने एक नोट भी लिखा है। एक्टर ने लिखा है कि, ‘‘नयी दिल्ली में इंडिया गेट पर 1,500 से अधिक नागरिक एकत्र हुए और शहर में प्रदूषण के खतरनाक स्तर के खिलाफ तत्काल कदम उठाने की मांग की।’’ अपने नोट में लियोनार्डो ने लिखा,वर्ल्ड हेल्थ ओर्गेनाइजेशन(world health organisation) के मुताबिक भारत में एयर पॉल्यूशन से लगभग हर साल 15 लाख लोगों की जान जाती है।
View this post on InstagramA post shared by Leonardo DiCaprio (@leonardodicaprio) on
लियो ने पोस्ट में आगे लिखा कि इन आंकड़ों के अनुसार वायु प्रदूषण, भारत में पांचवा सबसे बड़ा हत्यारा है। इस प्रदर्शन में सभी उम्र के लोग शामिल हुए, जो भारतीय नागरिकों के हित के लिए कार्रवाई करवाने में सफल रहे। लियोनार्दो डिकैप्रियो ने अपनी पोस्ट में बताया कि पीएमओ ने विरोध प्रदर्शन के कुछ ही घंटों के भीतर इस मुद्दे पर ध्यान देने के लिए एक विशेष पैनल का गठन किया। पैनल 2 सप्ताह के भीतर इस मुद्दे पर रिपोर्ट पेश करेगा।साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और संबंधित राज्य सरकारों से एक सप्ताह के भीतर दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में फसल और अपशिष्ट जलाने के मुद्दे को ठीक करने के लिए कहा। जिसे केंद्र सरकान ने तुरंत स्वीकार किया और कहा ग्रीन फंड का उपयोग विषाक्त वायु प्रदूषण से निपटने के लिए किया जाएगा। इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि मंत्रालय को तत्काल उपकरण वितरित करने के लिए कहा ताकि फसल जलाना अब आवश्यक न हो।
Published on:
20 Nov 2019 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
