
Martin Starger Passes Away
Martin Starger: एबीसी एंटरटेनमेंट के पहले अध्यक्ष और मशहूर अमेरिकी फिल्म निर्माता मार्टिन स्टारगर का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। इसकी जानकारी उनकी भतीजी, कास्टिंग डायरेक्टर इलीन स्टारगर ने दी।
मार्टिन स्टारगर 'सोफीज चॉइस' और रॉबर्ट ऑल्टमैन की 'नैशविले' जैसी फिल्मों का निर्माण किया था।
स्टारगर का जन्म 8 मई, 1932 को ब्रोंक्स, न्यूयॉर्क में हुआ था। उन्होंने सिटी कॉलेज ऑफ़ न्यूयॉर्क में पढ़ाई की और मोशन पिक्चर तकनीकों (Motion Picture Techniques) में डिग्री हासिल की। यूएस आर्मी के फिल्म प्रोडक्शन स्टूडियो के लिए मोशन पिक्चर फोटोग्राफर के रूप में काम किया। जिसके बाद उन्हें हवाई के होनोलुलु में अमेरिकी सेना मुख्यालय भेजा गया और वहां उन्होंने मोशन पिक्चर प्रोडक्शन के सभी पहलुओं पर काम किया। वे 1969 से 1972 तक कार्यक्रमों के उपाध्यक्ष थे, उसके बाद वे ABC एंटरटेनमेंट के पहले अध्यक्ष बने, जहाँ वे 1972 से 1975 तक कार्यरत रहे।
ABC एंटरटेनमेंट कार्यकाल के दौरान उन्होंने "मूवी ऑफ द वीक" फ़्रेंचाइज़, मिनीसीरीज़ "रूट्स" और "रिच मैन, पुअर मैन" और "हैप्पी डेज़" और "मार्कस वेल्बी, एमडी" जैसी शानदार सीरीज़ बनाई।
इसके अलावा उन्होंने ऑल्टमैन की 1975 की फ़िल्म का समर्थन किया। वे जेरी वेनट्रॉब के साथ 'नैशविले' के कार्यकारी निर्माता थे। यहीं से उनके निर्माण करियर की शुरुआत हुई और उन्होंने अंततः अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी, मार्स्टार प्रोडक्शंस की स्थापना की। उन्होंने टीवी फ़िल्मों 'फ्रेंडली फ़ायर', 'एस्केप फ्रॉम सोबिबोर', 'ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट', 'द मर्चेंट ऑफ़ वेनिस' और 'द एलीफैंट मैन' का निर्माण या कार्यकारी निर्माण किया।
Published on:
02 Jun 2024 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
