28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mia Khalifa नहीं बनाएंगी वीडियो, प्लेबॉय की नौकरी से हुई बाहर, फिलिस्तीन के लिए किया था ये काम…

Mia Khalifa Palestine Israel war: मिया खलीफा ने जो फिलिस्तान के सपोर्ट में वीडियो शेयर किया है उसे चंद समय में 20 मिलियन लोग देख चुके हैं।

2 min read
Google source verification
Mia khalifa fired from job palestine support israel hamas war porn star video viral on internet

मिया खलीफा ने किया फिलिस्तीन को सपोर्ट

Mia Khalifa Video Viral: पोर्न स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) इन दिनों बेहद ही बड़ी मुश्किल में फंस गई हैं उन्हे नौकरी से निकाल दिया गया है। जिस कंपनी के लिए वो काम करती थी प्लेबॉय (Playboy) उसके CEO ने मिया खलीफा को अपनी कंपनी से निकाल दिया है मिया खलीफा ने फिलिस्तीन के स्पोर्ट में आकर एक वीडियो शेयर किया था उसके बाद उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। अब मिया खलिफा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मिया खलीफा ने सपोर्ट में किया अपना वीडियो शेयर (Mia Khalifa Video)
बता दे, इजराइल और फिलिस्तीन आतंकवादी समूह हमास के बीच खूनी जंग जारी है। दोनों देशों के बीच इस हमले में अब तक 900 इजराइलियों की मौत हो चुकी है और गजा के 700 लोगों की जान जा चुकी है। दोनों तरफ हजारों लोग घायल हैं। वहीं, एडल्ट स्टार, मॉडल-एक्ट्रेस मिया खलीफा ने फिलिस्तीन के सर्मथन में ऐसा ट्वीट किया कि, वो बुरी फंस गई हैं।

मिया खलीफा का ट्वीट हुआ वायरल (Mia Khalifa Tweet On palestine)
मिया खलीफा ने ट्वीट में लिखा, ''अगर आप फिलिस्तीन की स्थिति को देख रहे हैं और फिलिस्तीनियों के पक्ष में नहीं हैं तो आप भेदभाव कर रहे हैं। यह इतिहास समय आने पर यह दिखाएगा।'' मिया खलीफा का ये ट्वीट वायरल हो गया है, लोग उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। इस चक्कर में मिया खलीफा की नौकरी तक चली गई है।

वीडियो को मिले 20 मिलियन इंप्रेशन (Mia Khalifa fired from Playboy)
मिया खलीफा के इस ट्वीट पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे हैं। मिया ने 7 अक्टूबर को यह ट्विट शेयर किया था उसके तुरंत बाद उनके शेयर वीडियो पर 20 मिलियन से ज्यादा इंप्रेशन हैं। मिया खलीफा के इस ट्वीट की फैशन आइकन काइली जेनर ने भी आलोचना की है।
इसका जवाब देते हुए मिया ने एक और ट्वीट किया उन्होंने लिखा, अगर सच्ची पत्रकारिता सच में हो रही है, तो काइली जेनर से बात करने वाला अगला व्यक्ति मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव पर उनकी राय पूछे। और जब तक वह जवाब ना दे, तब तक अपना आई कॉन्टैक्ट बनाए रखे। आप देखिएगा कि, वो बातों को घुमा देगी। वह बस अपने 400 मिलियन फॉलोअर्स के लिए ऐसा करना चाहती है।''