
Mia Malkova VS Sunny Leone
मुंबई। बॉलीवुड में पोर्न स्टार्स की आॅफिशियल एंट्री सनी लियोन के नाम से है। इसके बाद छोटे—छोटे प्रोजेक्ट्स में पोर्न स्टार जरूर दिखीं लेकिन उनका उतना स्टारडम नहीं बना जितना सनी का बना। इसी बीच फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने महेश भट्ट और उनकी बेटी पूजा भट्ट को टक्कर देने की सोची। इस सोच का परिणाम है अमरीकन पोर्न स्टार मिया मालकोवा (Mia Malkova)।
मिया मालकोवा को लेकर राम गोपाल वर्मा (रामू) ने एक वीडियो शूट किया जिसका नाम रखा 'गॉड, सेक्स, ट्रूथ'। इसी को मूवी के रूप में प्रमोट कर रहे हैं राम गोपाल वर्मा। हाल ही में रामू ने अपने सोशल अकाउंट्स ट्विटर और इंस्टाग्राम पर गूगल की एक रिपोर्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने बताया है कि मिया मालकोवा की वेब सर्च पर पॉपुलेरिटी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी से कहीं ज्यादा हो चली है।
उनका दावा है कि पिछले 30 दिनों में मिया मालकोवा को देश में मोदी और अंबानी से ज्यादा सर्च किया गया। गूगल ट्रेंड्स (Google Trends) का ये स्क्रीनशॉट रामू ने 23 जनवरी को 12 बजकर 23 मिनट पर शेयर किया। रामू इस पोस्ट को शेयर कर शायद यह बताना चाह रहे हैं मिया मालकोवा अब बेहद लोकप्रिय हो गई हैं और उन्होंने देश के दो बड़े नामों को पछाड़ दिया है।
जब हमने इस तथ्य की पड़ताल की तो बात कुछ और ही सामने आई। हमने मिया मालकोवा, पीएम मोदी और सनी लियोन के गूगल ट्रेंड पर नजर डाली। समय सीमा वही ली जो रामू ने ली थी। इसके परिणाम जो बता रहे हैं उसे देखकर तो लगता है कि रामू के आंकड़े सनी लियोन के सामने बौने हैं। यहां तक कि पीएम मोदी को लेकर की गई सर्च पर भी कोई फर्क नहीं पड़ा है।
गूगल ट्रेंड के हमारे सर्च आइटम्स में सनी लियोन और मिया मालकोवा की सर्च में जमीन आसमान का अंतर है। जबकि पीएम मोदी की सर्च यथावत है। वहीं, मिया मालकोवा को थोड़े बहुत सर्च तब मिले जब उनकी रामू के साथ मूवी का ऐलान किया गया। पीएम मोदी से बढ़त वाले आंकड़े महज कुछ दिनों के हैं जो 10 जनवरी से 20 जनवरी तक के हैं। इसके बाद फिर से मिया की सर्च ठंडी पड़ गई।
A post shared by RGV (@rgvzoomin) on
Published on:
23 Jan 2018 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
