7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

’20 लोगों के सामने हमारे अंडरगारमेंट उतरवाए और…’ मिस यूनिवर्स की 6 कंटेस्टेंट पहुंची पुलिस के पास

Miss Universe Contestants Accuse Organizers for Harassment: इन लड़कियों का कहना है कि कम से कम 20 लोगों के सामने उनके कपड़े उतरवाए गए।

less than 1 minute read
Google source verification
model on ramp

तस्वीर सिर्फ प्रतीक के तौर पर इस्तेमाल की गई है।

Miss Universe Contestants Accuse Organizers for sexual Harassment: मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया कंपीटिशन में शामिल हुईं छह कंटेस्टेंट ने शो के आयोजकों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इसके लिए लड़कियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। लड़कियों का कहना है कि शो के आयोजकों ने बॉडी चेक के नाम पर उनके सभी कपड़े उतरवाए। इसके बाद उनकी तस्वीरें भी ली गईं। पुलिस ने प्रतियोगियों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की पुष्टि की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


बीते हफ्ते हुआ था ये शो
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 29 जुलाई से 3 अगस्त तक ये इंडोनेशियन ब्यूटी पीजेंट हुआ था। 6 कंटेस्टेंट का कहना है कि कई पुरुषों सहित 20 से ज्यादा लोगों के सामने एक कमरे में जांच की बात कहते हुए उनसे अंडरवियर उतारने के लिए कहा गया। शिकायतकर्ता लड़कियों के वकील मेलिसा एंगग्रेनी ने कहा कि पांचों प्रतियोगियों की टॉपलेस तस्वीरें भी खींची गईं।

एक शिकायतकर्ता ने कहा है कि जब टॉपलेस जांच के दौरान वह असहज हुईं तो उन पर तंज किए गए। उनसे कहा गया कि थोड़ा खुलकर बैठिए ताकि फोटो ठीक से आएं। ये बहुत ही अपमानजनक था। इस कंपीटिशन के लिए इस तरह की किसी जांच की जरूरत नहीं थी। ये यौन शोषण के अलावा कुछ नहीं था।

यह भी पढ़ें: Video: सिक्योरिटी तोड़कर पहुंचे लड़के ने पकड़ लिए तमन्ना भाटिया के हाथ, फिर हक्कीबक्की एक्ट्रेस ने दिखाई कमाल की होशियारी