
MI 6 fallout
बॉलीवुड फिल्म संजू आैर धड़क के बाद हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज की फिल्म Mission Impossible Fallout सिनेमाघरों में 27 जुलाई को रिलीज हो चुकी है। इसी के साथ बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की फिल्म साहब बीवी और गैंगस्टर3 भी रिलीज हो रही है। बहरहाल, फिल्मों की रिलीजिंग से पहले ही दर्शक इन्हें सिनेमाघरों में ना जाकर फ्री में ही इसका आनंद उठाना चाहते हैं। इससे पहले Sanju और Dharak को रिलीजिंग से पहले ही लोगों ने Google और youtube पर Searching dharak Full Movie Download और Sanju full movie download के नाम से शुरु कर दिए थे। ऐसे में अब लोगों ने Google और youtube पर Mission Impossible Fallout और sahab biwi aur ganguster3 download के लिए Searching शुरु कर दी है।
लोगों ने शुरु की सर्चिंग
बता दें कि जब लोगों को hollywood Movie Mission Impossible Fallout और Sahab biwi aur ganguster3 बाजार में नहीं मिली तो लोगो ने Google से लेकर youtube पर hollywood Mission Impossible Fallout Download करने के लिए टाइप करने शुरु कर दिया हैं। साथ ही संजय दत्त की मूवी sahab biwi aur ganguster3 को भी Download करने के लिए लोग टाइप कर रहे हैं। मूवी Mission Impossible Fallout के सीक्वेल आ चिके हैं। फिल्म संजू आैर धड़क की तरह ही यह यह मूवी भी फेसबुक पर आ गई । यही वजह है लोग इसे जमकर SEARCH कर रहे है।
करोड़ो रुपये की कमाई का लगाया जा रहा कयास
Hollywood Movie Mission Impossible Fallout और Sahab biwi aur ganguster3 की Releasing से पहले ही करोड़ो रुपये की कमाई का कयास लगाया जा रहा है। मार्केट में दुकानदारों से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की Mission Impossible 6 Fallout Hollywood होने के बावजूद उसकी डिमांड बॉलीवुड फिल्मो से ज्यादा है। MI 6 Fallout मूवी रिलीज होने से पहले ही लोग सीडी व मोबाइल में डाउनलोड करने की डिमांड कर रहे है। यहां तक की लोगो ने यह भी Search करना शुरु कर दिया कि Hollywood Movie Mission Impossible Fallout Download for Mobile phone or in hd, in 720, ऐसे लोग Google में टाइप करके Search कर रहे हैं। बता दें कि लोग इन दोनों ही Movies को Download करने के लिए इतने पागल हो रहे हैं कि वो कुछ भी टाइप किए जा रहे हैं। बल्कि सभी जानते हैं कि मूवी रिलीजिंग से पहले फोन पर देखने को नहीं मिलेगी। फिर लोगो का ये हाल है।
फिल्मों की पाइरेसी निर्माताओं के लिए हर बार परेशानी खड़ी करती है। समय-समय पर इसको लेकर अभियान चलाए जा चुके हैं। कई मौको पर पुलिस ने ऐसी दुकानों पर छापे मारकर इसे रोकने की कोशिश भी की है।
Updated on:
06 Sept 2018 05:14 pm
Published on:
27 Jul 2018 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
