28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब पुरुष नहीं महिला निभाए 007 का किरदार, 4 बार के जेम्स बॉन्ड एक्टर का खुलासा

हम पुरुषों को पिछले 40 वर्षो से James Bond किरदार को निभाते देखते आए हैं, अब इससे हटकर महिलाओं को लाना चाहिए। यह उत्साहजनक और रोमांचक होगा।

2 min read
Google source verification
अब पुरुष नहीं महिला निभाए 007 का किरदार, 4 बार के जेम्स बॉन्ड एक्टर का खुलासा

अब पुरुष नहीं महिला निभाए 007 का किरदार, 4 बार के जेम्स बॉन्ड एक्टर का खुलासा

चार बार जेम्स बॉन्ड ( James Bond ) का रोल निभाकर दुनियाभर में पॉपुलर हो चुके आयरिश एक्टर पियर्स ब्रॉसनन ( Pierce Brosnan ) का कहना है कि अब समय आ गया है जब महिलाओं को जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाना चाहिए। उनका कहना है कि अब तक पुरुष ही ये पात्र निभाते आए हैं। अब इससे हटकर महिलाओं को आगे लाया जाना चाहिए।

महिला जेम्स बॉन्ड की संभावना के बारे में पियर्स ने कहा, ‘हां’। ऐसा होना चाहिए। ब्रॉसनन ने कहा, 'मेरा मानना है कि हम पुरुषों को पिछले 40 वर्षो से इस किरदार को निभाते देखते आए हैं, अब इससे हटकर महिलाओं को लाना चाहिए। यह उत्साहजनक और रोमांचक होगा।'

ये एक्ट्रेस हो सकती है अगली जेम्स बॉन्ड

ऐसी खबरें हैं कि लशाना लिंच डेनियल क्रेग की जगह ‘नो टाइम टू डाई’ ( No Time To Die ) में अगली जेम्स बॉन्ड हो सकती हैं। हालांकि ब्रॉसनन ने इस पर संदेह जताते हुए कहा कि वर्तमान निर्माता ऐसा शायद ही करें। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उनके तहत बनने वाली फिल्म में ऐसा होगा।

1995 से बॉन्ड बने ब्रॉसनन

ब्रॉसनन ने ‘जेम्स बॉन्ड’ फ्रेंचाइज की फिल्म में काम करने को अपने करियर का मुख्य आकर्षण बताया। ब्रॉसनन ने पहली बार 1995 में जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म ' गोल्डन आई' में बतौर एमआई एजेंट काम किया। इसके बाद लगातार 3 बार जेम्स बॉन्ड बनकर परदे पर छाए।