29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निक जोनस के भाई जो जोनस शादी के 1 महीने बाद ही करने जा रहे हैं दोबारा शादी, जानें पूरा ममला

जो जोनस और सोफी टर्नर बिलबोर्ड म्यूज़िक अवॉर्ड 2019 को अटेंड कर रहे थे। इसके बाद दोनों चर्च में पहुंचे और शादी कर लरी थी।

less than 1 minute read
Google source verification
nick jonas brother joe jonas sophie turner marriage priyanka chopra

nick jonas brother joe jonas sophie turner marriage priyanka chopra

Priyanka Chopra और Nick Jonas शादी के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं अब निक जोनस के भाई Joe Jonas और उनकी पत्नी एक्ट्रेस Sophie Turner को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दोनों ने पहले इसी साल मई में शादी कर के सभी को हैरान कर दिया था।

बता दें कि जो जोनस और गेम ऑफ थ्रोन्स की एक्ट्रेस सोफी टर्नर दोबारा शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। दोनों की ये शादी फ्रांस में होगी। हाल ही में जो जोनस और सोफी टर्नर ने ग्राहम नॉर्टन शो में मजाकिया लहजे में कहा कि वह दूसरी बार 15 जुलाई को शादी करने जा रहे हैं। लेकिन ये कपल जुलाई नहीं बल्कि इसी महीने शादी कर सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक जो और सोफी एक काफी बड़ी पार्टी करना चाहते हैं। हालांकि, दोनों ने इसकी प्लानिंग अपने परिवार वालों पर छोड़ दी है। इस शादी में जोनस ब्रदर्स की परफॉर्मेंस के अलावा एक और म्यूजिकल इवेंट होगा।