30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्कर 2019: ग्रीन बुक बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्ट्रेस बनीं ओलिविया कोलमैन और Rami Malek चुने गए बेस्ट एक्टर

Alfonso Cuaron ने इस वर्ष बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता।

2 min read
Google source verification
Oscar 2019

Oscar 2019

91वें ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar awards 2019) समारोह का आयोजन लॉस एंजेलिस में भारतीय समयानुसार सोमवार सुबह 5 से शुरू हुआ। बता दें कि इस बार आॅस्कर को किसी ने भी होस्ट नहीं किया। इस वर्ष ओलिविया कोलमैन को बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया तो Rami Malek ने बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम किया।

Alfonso Cuaron ने इस वर्ष बेस्ट डायरेक्टर का आॅस्कर अवॉर्ड जीता। उनको यह अवॉर्ड फिल्म 'रोमा' के लिए मिला है। बेस्ट डायरेक्टर के साथ बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवॉर्ड भी Alfonso Cuaron अपने नाम कर चुके हैं।

अभिनत्री ओलिविया कोलमैन ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता। उन्हें फिल्म 'The Favourite' में शानदार अभिनय के लिए यह ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया। ज्ञातव्य है कि यह ओलिविया का पहला ऑस्कर है।

वहीं Rami Malek इस वर्ष बेस्ट एक्टर चुने गए। फिल्म Bohemian Rhapsody के लिए Rami Malek ने बेस्ट एक्टर का आॅस्कर अवॉर्ड जीता। इससे पहले भी Rami Malek Golden Globes 2019 में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीत चुके हैं।

फिल्म 'ग्रीन बुक' ने इस वर्ष बेस्ट फिल्म का आॅस्कर अपने नाम किया। बता दें कि
बेस्ट फिल्म कैटेगरी में 8 फिल्मों को आख‍िरी ल‍िस्ट में रखा गया था। ज‍िनमें 'BlackPanther', 'BlackKkclansman', 'Bohemian Rhapsody', 'The Favourite', 'Green Book', 'Roma', 'A Star Is Born' और 'Vice' का नाम शाम‍िल था। ग्रीन बुक ने इन फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया।

लेडी गागा ने भी जीता ऑस्कर:
सिंगर लेडी गागा ने भी इस बार अपना पहला आॅस्कर जीता। फिल्म 'ए स्टार इज बार्न' में उनके गाने 'Shallow' को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर मिला।