28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब सेरेमनी से पहले कचरे के ढेर में मिले थे 55 आॅस्कर अवॉर्ड, पूरे हॉलीवुड में मच गया था हाहाकार

विली फुलगियर नाम के व्यक्ति को 52 ऑस्कर ट्रॉफियां कचरे के ढेर में मिली थीं।

2 min read
Google source verification
Panchayats will get National Award for outstanding work

Panchayats will get National Award for outstanding work

आॅस्कर अवार्ड 2019 समारोह का आयोजन भारतीय समयनुसार आज सोमवार सुबह साढ़े 5 बजे से लॉस एंजेलिस में शुरू हुआ। आॅस्कर को लेकर कई बार विवाद भी हो चुके हैं। एक बार लॉस एंजेलिस से आॅस्कर की 55 ट्रॉफियां गायब हो गई थीं। इसके बाद पूरे हॉलीवुड में हाहाकार मच गया था। यह बात मार्च मार्च 2000 की है।

वर्ष 2000 में ऑस्कर अवॉर्ड्स से कुछ हफ्ते पहले 55 आॅस्कर ट्रॉफियां गायब गई थीं। इसका पता चलते ही ऑस्कर एकेडमी और प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए थे। वहीं हॉलीवुड और मीडिया में इस बात को लेकर हाहाकार मचा हुआ था। तुरंत आर. एस ओवेन्स को 55 नई ट्रॉफी बनाने का आदेश दिया गया। बता दें कि आर. एस ओवेन्स साल 1982 से ऑस्कर की ट्रॉफी बना रहे हैं। इसके बाद 20 फैक्ट्री कर्मचारियों ने 24/7 काम कर 55 नई ट्रॉफियां बनाई।

हालांकि इस चोरी के कुछ दिनों बाद ही विली फुलगियर नाम के व्यक्ति को 52 ऑस्कर ट्रॉफियां कचरे के ढेर में मिली थीं। उसने ऑस्कर प्रशासन को इस बारे में सूचना दे दी थी। इन अवॉर्ड्स को ट्रांसपोर्ट करने वाली कंपनी ने विली को 5000 डॉलर का इनाम दिया था और साथ में ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह की दो टिकटें भी दी थीं।

इस घटना के कुछ सालों बाद खुलासा हुआ कि जो ऑस्कर मूर्तियां चोरी हुई थीं वे दरअसल, उस साल की नहीं बल्कि उसके अगले साल की थीं। ऑस्कर प्रशासन हर बार इन ट्रॉफियों को एक साल पहले ही तैयार करवा लेता है।