26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Oscar 2020:गरीबी-भुखमरी पर बनी फिल्म जिसे सबने नकारा, अब मिला बेस्ट फिल्म का ऑस्कर

‘पैरासाइट’ (Parasite) को मिला बेस्ट पिक्चर का Oscar फिल्म के डायरेक्टर Bong Joon Ho's ने रचा इतिहास

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Feb 10, 2020

oscar_2020_parasite_wins_oscar_for_best_picture_in_academy_first_.jpg

नई दिल्ली। 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स (92Academy Awards) का आयोजन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में हो रहा है। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड्स ऑस्कर में ‘पैरासाइट’ (Parasite) को बेस्ट पिक्चर के लिए चुना गया है। फिल्म को समीक्षकों ने अच्छे रिव्यू नहीं दिए थे लेकिन फिल्म ने बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया।ऑस्कर के 92वें साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब एक विदेशी भाषा की फिल्म को बेस्ट फिल्म ( Best Picture) चुना गया।

ऑस्कर 2020 : फिल्म 'जोकर' लिए जॉकिन फोनिक्स को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

दरअसल, ‘पैरासाइट’ दक्षिण कोरियन फिल्म ( South Korean) है। इस फिल्म को कुल चार अवार्ड हैं। पहला अवार्ड बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले, दूसरा बेस्ट फिल्म, तीसरा बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म । इतना ही इस फिल्म के डायरेक्टर बॉन्ग जून (director Bong Joon Ho's) को इसे बनाने के लिए बेस्ट डायरेक्टर का भी खिताब मिला है।

फिल्म के कहानी की बात करें इसमें दो फैमिली की स्टोरी दिखाई गई है। फिल्म में दिखाया गया है कि एक परिवार जिसके पास अथाह पैसा है वहीं दूसरा आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। दोनों परिवार के बीच क्लास स्ट्रग्ल को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है।गरीबी-भुखमरी की थीम पर बनी 'पैरासाइट' को समीक्षकों ने पहले ही नकार दिया था लेकिन अपनी दमदार कहानी और बेहतरीन डायरेक्सन के दमपर इसे बेस्ट फिल्म के लिए चुन लिया गया। ये फिल्म पूरी तरह से डार्क कॉमेडी। भारत में इसे 31 जनवरी को रिलीज किया गया था।