
ऑस्कर के गुडी बैग में शामिल है कई लग्जरी चीजें
Oscars 2024: ऑस्कर अवॉर्ड में नॉमिनेशन पाने वाले कैंडिडेट्स को एक गिफ्ट बैग दिया जाता है। 'एवरीबडी विन्स' के नाम से जाने जाना वाला इस ऑस्कर गिफ्ट बैग्स (Oscar Gift Bag) में करोड़ों रुपये के सामान होते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर इस साल आॉस्कर के गिफ्ट बैग में क्या-क्या चीजें शामिल हैं।
इस साल ऑस्कर गिफ्ट बैग में कई चीजें शामिल हैं, लेकिन सबसे महंगा गिफ्ट स्विस आल्पस (Swiss Alps Trip Ticket) में एक लग्जरी शैलेट की ट्रिप टिकट है। इसकी कीमत 41 लाख रुपये से ज्यादा है।
यह भी पढ़ें:
11 मार्च को इंडिया में देखें सकेंगे Live ऑस्कर अवॉर्ड 2024, इस OTT पर होगा स्ट्रीम
ऑस्कर गिफ्ट बैग में ट्रिप टिकट के अलावा खाने पीने की चीजों से लेकर स्किन केयर तक की कई सामानों को शामिल किया गया है। इन सामनों की कुल कीमत 1 करोड़ 47 लाख रुपये है। इस लग्जरी गिफ्ट बैग में फेचा चॉकलेट भी शामिल है, जो ईको-फ्रेंडली चॉकलेट हैं।
यह भी पढ़ें:
38 साल की उम्र में ये एक्ट्रेस बनी मां, चौथी बार दिया बेटी को जन्म, शेयर की पहली फोटो
इसके अलावा इसमें पॉपकॉर्न, नींद वाले प्रोडक्ट और रूबिक्स क्यूब जैसी लगभग 60 चीजें शामिल हैं। बता दें कि यह प्रोग्राम आज अमेरिका के डॉल्बी थिएटर में होगा, जिसमें हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सितारे शामिल होंगे।
Published on:
10 Mar 2024 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
