
राचेल लिलिस का ब्रेस्ट कैंसर से हुआ निधन
Rachael Lillis Death: फेमस कार्टून पोकेमॉन में मिस्टी और जेसी को आवाज देने वाली राचेल लिलिस का निधन हो गया है। 46 साल की उम्र में राचेल ने दुनिया को अलविदा कह दिया है, जिससे मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई। इस खबर की जानकारी दोस्त वेरोनिका टेलर ने सोशल मीडिया पर दी है, जिसके बाद से फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राचेल लिलिस लंबे समय से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं और अब इससे वह हार गईं। राचेल की दोस्त वेरोनिका टेलर ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'हम सभी राचेल लिलिस को उनके निभाए गए कैरेक्टर्स के लिए जानते हैं। वह अपनी खूबसूरत आवाज, अपनी कॉमिक टाइमिंग और अपनी एक्टिंग से हमारे शनिवार की सुबह और स्कूल के पहले और बाद के घंटों को सुकून में भर देती थीं।' वेरोनिका ने राचेल को उनकी कई एनिमेटेड भूमिकाओं के लिए श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें: इस फेमस एक्टर की बाल-बाल बची जान, आग की लपटों में गए झुलस, भयानक हादसे का हुए शिकार
राचेल लिलिस ने अपने 20 साल के करियर में 120 से ज्यादा कैरेक्टर प्ले किए थे। अब उनके निधन की खबर से पोकेमॉन सीरीज और राचेल के फैंस का दिल टूट गया है। राचेल के दोस्त से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अलविदा और हमारे बचपन की यादों के लिए आपका शुक्रिया राचेल लिलिस।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपके निधन की खबर सुनकर बहुत बुरा लग रहा है।'
Updated on:
13 Aug 2024 11:52 am
Published on:
13 Aug 2024 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
