11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस फेमस एक्टर की बाल-बाल बची जान, आग की लपटों में गए झुलस, भयानक हादसे का हुए शिकार

Karan Vohra Accident: फेमस टीवी एक्टर करणवीर वोहरा सेट पर एक भयानक हादसे का शिकार हुए, जिसमें उनकी जान बाल-बाल बची है। हादसे का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Aug 13, 2024

karan vohra accident

इस टीवी एक्टर के साथ हुआ भयानक हादसा

Karan Vohra Accident: टीवी इंडस्ट्री से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जिससे फैंस परेशान हो सकते हैं। दरअसल, 'इमली' फेम एक्टर करण वोहरा के साथ सेट पर शूटिंग के दौरान एक भयानक घटना घट गई है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि करण बार्बिक्यू के पास खड़े हैं और वहां अचानक से आग निकलती है। आग की लपटें इतनी तेज होती है कि करण के चेहरे और शरीर पर पड़ जाती हैं।

फैंस ने जताई चिंता

इस घटना से राहत वाली खबर यह है कि इसमें करण को बहुत ज्यादा घायल नहीं हुए हैं। उन्हें थोड़ी चोट लगी हैं। हादसे का वीडियो शेयर करते हुए करण ने लिखा, 'बाल-बाल बचा। वरुण सूद सिर्फ आपने ये डरा देने वाला हादसा देखा।' वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने इस पर कमेंट किया और करण का हालचाल पूछा। एक्ट्रेस सीरत कपूर ने लिखा, 'ओह गॉड। थैंक गॉड आप सेफ हैं।' वरुण सूद ने लिखा, 'यह बहुत डरावना था। आपने इस तरह लिया चैंप भाई।' करण के फैंस ने उनके बारे में चिंता जताते हुए लिखा कि ख्याल रखिए और हमेशा केयरफुल रहिए।

करण वोहरा वर्कफ्रंट

करण वोहरा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने कई टीवी शोज किए हैं। इनमें 'जिंदगी की महक', 'मैं हूं साथ तेरे', 'कृष्णा चली लंदन', 'पिंजरे खुबसूरती' जैसे शोज शामिल हैं। वहीं 'इमली' सीरियल से उनके किरदार को काफी ज्यादा पहचान मिली थी।