28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका चोपड़ा के जेठ ने शादी के बारे में किया ऐसा खुलासा, नहीं होगा विश्वास, कहा-‘माता-पिता को भी..’

प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस जो के भाई हैं।

2 min read
Google source verification
priyanka nick joe and sophie

priyanka nick joe and sophie

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के जेठ और निक जोनस के भाई जो जोनस ने अपनी शादी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। बता दें कि जो जोनस ने पिछले दिनों ही अभिनेत्री सोफी टर्नर से अचानक शादी रचा सबको चौंका दिया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद ये खबर हर जगह फैल गई अब जो जोनस ने एक शो पर अपनी शादी के बारे में खुलासा किया है।

जो जोनस ने 'ग्राहम नॉर्टन शो' में खुलासा किया की उनके माता-पिता को उनकी शादी की खबर इंटरनेट के जरिए पता चली। जो ने बताया की 1 मई को लास वेगास में एक्ट्रेस सोफी टर्नर से शादी की बात उनके पैरेंट्स को इंटरनेट के जरिए मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, जो की इस अफरा-तफरी के बीच हुई शादी के बारे में जब ग्राहम ने उनसे पूछा कि क्या उनके माता-पिता अब जानते हैं कि उन्होंने सोफी से शादी कर ली है? इसका जबाव देते हुए जो ने कहा, 'वे जानते हैं। इंटरनेट ने उन्हें बता दिया।'

बता दें बिलबोर्ड अवार्ड्स में परफॉर्मेंस देने के बाद 1 मई को जो ने एक सरप्राइज सेरेमनी में सोफी टर्नर से शादी की थी। बता दें कि जो जोनस, प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस जो के भाई हैं। प्रियंका ने पिछले साल निक जोनस से शादी की थी।