
priyanka-chopra-jonas-s-soon-to-be-sister-in-law-ishita-kumar-surgery
प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) हाल में देश वापस लौटी हैं। वह अपने भाई की शादी का हिस्सा बनने के लिए यहां आईं हैं। सिद्धार्थ चोपड़ा ( Sidharth Chopra ) की शादी इशिता ( Ishita Kumar ) से होने वाली हैं। हाल में प्रियंका अपने परिवार के साथ डिनर के दौरान स्पॉट हुईं। इस दौरान उनकी मां मधु चोपड़ा भी मौजूद थीं।
प्रियंका और निक ( Priyanka - Nick की शादी के बाद चोपड़ा परिवार अब सिद्धार्थ और इशिता की शादी की तैयारियों में व्यस्त है। 27 फरवरी को सिद्धार्थ-इशिता की रोका सेरेमनी संपन्न हुई। जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
इस बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है। चोपड़ा परिवार की होने वाली बहू की हाल में सर्जरी हुई है और अब वह रिकवर कर रही हैं। हॉस्पिटल ने ईशिता ने दो फोटो शेयर की। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, सर्जरी से रिकवर होते हुए। काफी दर्दनाक रहा लेकिन खुशी है कि अब ये खत्म हो चुका है। ईशिता कौन से बिमारी से पीड़ित थी इसका तो पता नहीं चल सका है लेकिन जिस तरह के दर्द झेलने की बात ईशिता कह रही हैं उससे पता चलता है कि वह किसी गंभीर बीमारी से पीड़िता थी।
Published on:
29 Apr 2019 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
