27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटे की शादी में ये फरमाइश पूरी ना होने पर नाराज हैं प्रियंका की सासुमां, शादी के 4 महीने बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- शादी रॉयल थी लेकिन…

दोनों ने जोधपुर के उम्मेद भवन में शाही अंदाज में शादी की थी। अब तक इस ग्रेंड वेडिंग से जुड़ी बाते हैं कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं।

2 min read
Google source verification
priyanka chopra

priyanka chopra

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को करीब 4 महीने पूरे हो चुके हैं। दोनों ने जोधपुर के उम्मेद भवन में शाही अंदाज में शादी की थी। अब तक इस ग्रेंड वेडिंग से जुड़ी बाते हैं कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। सोशल मीडिया पर अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें प्रियंका की सासु मां डेनिस और ससुर पॉल शादी से जुड़ी यादें शेयर करते नजर आ रहे हैं। साथ ही साथ प्रियंका की सास की एक शिकायत भी है जो उन्होंने जाहिर की है।

दरअसल प्रियंका चोपड़ा की सास डेनिस जोनस की शिकायत वेडिंग फोटोज को लेकर है। उनका कहना है कि शादी की फोटोज ने प्रियंका और निक की ग्रैंड वेडिंग को ठीक तरह से जस्टिफाई नहीं किया है। कपल की शादी बहुत भव्य थी लेकिन वेडिंग फोटोज में वो सही से कैप्चर नहीं हो पाई। शाही शादी की तस्वीरों में वो रॉयलनेस कहीं न कहीं मिसिंग है।

प्रियंका की सास डेनिस ने कहा, 'प्रियंका-निक की दो वेडिंग सेरेमनी हुई थीं। पहली क्रिश्चियन वेडिंग हुई जिसमें मेरे पति केविन परफॉर्म किया था। अगले दिन हिन्दू रीति-रिवाज से शादी हुई। हालांकि फोटोज दोनों की वेडिंग के साथ न्याय नहीं कर पाईं।'