25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

म्यूजिक वीडियो के लिए ले आए असली ​चीता, सिंगर पर किया हमला

रैपर कार्डी बी के बोडक यलो वीडियो शूट के दौरान एक असली चीता को लाया गया। कार्डी को इसके साथ शूट करना था।

2 min read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Feb 12, 2018

Cheetah attack singer

Cheetah attack singer

न्यूयार्क। 19 सालों के दौरान पहली बार ऐसा हुआ कि एक फीमेल सिंगर का गाना नंबर वन रहा। ये सिंगर हैं कार्डी बी। कार्डी के इस नंबर वन सांग का नाम है 'बोडक यलो'। इस गाने के वीडियो ने भी दुनियाभर में धूम मचाई। इसी के साथ इस गाने ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। इसी म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान चीता ने कार्डी पर हमला कर दिया।

म्यूजिक वीडियो के डॉयरेक्टर परफेक्ट पिक्चर के अनुसार, 'रैपर कार्डी बी के बोडक यलो वीडियो शूट के दौरान एक असली चीता को लाया गया। कार्डी को इसके साथ शूट करना था। लेकिन अचानक चीता ने कार्डी पर हमला कर दिया। इस सीन को हमने शूट तो किया लेकिन वीडियो में शामिल नहीं किया है।'

डॉयरेक्टर ने एक वीडियो क्लिप भी शेयर की है जिसमें चीता कार्डी पर हमला करता नजर आ रहा है। इस समय कार्डी अपने गाने के बोल गा रही थीं और चीता के गले में बंधा पट्टा उनके हाथ में था। कार्डी गाना गाते हुए एक हाथ से एक्शन भी कर रहीं थीं। इसी बीच चीता उनकी तरफ दहाड़ा और हमला करने के लिए उछला। वह डर के मारे जोर से चिल्लाई, 'नहीं! नहीं! नहीं! आओ इसे पकड़ो। किसी तरह से कार्डी ने चीते के गले में डले हुए पट्टे को किसी ओर को थमाया। वीडियो की शूटिंग दुबई में की गई थी।

इसके बाद जो चीता कार्डी को देखकर दहाड़ रहा था उसे बदला गया और दूसरा चीता लाया गया। इसे शूटिंग से पहल भरपूर आहार दिया गया। ये चीता शूटिंग के दौरान शांति से बैठा रहा। आपको बता दें कि कार्डी बी का पूरा नाम बेलकॉलिस अलमजर है। 2017 में कार्डी का बोडक यलो सांग टॉप 100 में नंबर वन रहा। किसी फीमेल सिंगर का सोलो सांग टॉप 100 में नंबर आने का करिश्मा करीब 2 दशकों बाद हुआ है।