
Meek Mill
अमरीकन सिंगर और रैपर मीक मिल ने हाल ही में जुए में लाखों रुपए गंवा दिए। वे जुए में 70 हजार डॉलर हार गए। इस बात का खुलासा खुद सिंगर ने सोशल मीडिया पर किया। मिल की पोस्ट पर यूजर्स ने फनी कमेंट भी किए। रिपोर्ट के अनुसार, 'वी बॉल' जैसे हिट गाने के मेकर ने ट्विटर पर इस बात को शेयर किया है। उन्होंने लिखा,'मैं काफी दुखी हूं। मैंने हाल ही में 70 हजार डॉलर्स यानी करीब 50 लाख रुपए।
मिल के इस ट्वीट पर यूजर्स ने फनी कमेंट किए। एक ने लिखा,'मैंने एक बार वॉलमार्ट में 20 डॉलर खो दिए थे, तो इसलिए मैं आपका दुख समझ सकता हूं।' बता दें कि मीक मिल का जन्म 6 मई, 1987 में हु था। मीक जब पांच साल के थे तो उनके पिता को मार दिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक मीक के पिता किसी डकैती में शामिल थे। पिता की मौत के बाद उनकी मां ने परवरिश की थी।
मीक अपनी बहन के साथ नॉर्थ फिलेडेफिया में शिफ्ट हो गए थे। उनकी आर्थिक हालत बेहद खराब थी। ऐसे में उनकी मम्मी ने एक सैलून में नौकरी शुरू कर दी। बच्चों को पालने के लिए वह दुकानों में चोरियां भी करने लगी थी।
Published on:
11 Sept 2019 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
