27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस मशहूर एक्‍ट्रेस ने किया खुलासा : पहले होटल में रेप फिर चुप रहने के लिए 6 करोड़ का आॅफर

इस मशहूर एक्‍ट्रेस ने किया खुलासा : पहले होटल में रेप फिर चुप रहने के लिए 6 करोड़ का आॅफर....

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Oct 30, 2017

Rose_Mcgowan

Rose_Mcgowan

मशहूर अमेरिकी अभिनेत्री रोज मैकगोवान ने हॉलीवुड में मूवी मुगल के नाम से प्रसिद्ध हार्वे वेनस्टेन पर होटल के कमरे में रेप करने का आरोप लगाया है। अब अभिनेत्री ने कहा कि हाल ही में हार्वे की ओर से उन्हें इस मामले में मुंह बंद रखने के लिए 6.4 करोड़ रुपए आॅफर किए गए थे। रोज ने बताया कि हार्वे ने उनका रेप किया था और अमेजन स्टूडियो से जब उन्होंने शिकायत की थी तो स्टूडियो ने उनका शो ही बंद कर दिया था। आपको बता दें कि हार्वे वेनस्‍टेन पर 24 से ज्‍यादा एक्‍ट्रेसस और मॉडल्‍स ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। इन बातों का खुलासा सबसे पहले एक अभिनेत्री ने किया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर #MeToo कैंपेन चलाया गया। इस कैंपेन में महिलाएं अपने साथ हुए शोषण की कहानी बयां कर रही हैं। खैर आइए आपको रोज मैकगोवान के आरोपों के के बारे में बताते हैं।

1997 की है घटना...
44 वर्षीय अभिनेत्री रोज के मुताबिक घटना 1997 की है जो एक फिल्म फेस्टिवल के दौरान हुई थी। रोज ने आरोप लगाया था कि अमेजन स्टूडियो के सीईओ ने उनकी शिकायत पर एक्शन नहीं लिया, जबकि वे कहती रहीं कि उनके पास प्रूफ है। खास बात ये है कि रोज ने करीब एक साल पहले ही एक अनाम व्यक्ति द्वारा रेप किए जाने का खुलासा किया था। लेकिन उन्होंने तब वेनस्टेन का नाम नहीं लिया था।

मैं और भी अधिक रुपए की डील कर सकती थी लेकिन...
एक्ट्रेस ने कहा है कि हार्वे के एक सहयोगी ने इस ऑफर की पेशकश की थी। रोज ने कहा कि वह और भी अधिक रुपए की डील कर सकती थी। लेकिन उन्होंने हार्वे का पैसा लेने से इनकार कर दिया।

एक रिपोर्टर ने भी लगाया था हार्वे पर आरोप
एक टीवी चैनल के रिपोर्टर ने यह भी खुलासा किया है कि एक इंटरव्यू के बाद हार्वे ने लंच पर उन्हें इन्वाइट किया था और उनके साथ 'शारीरिक संबंध' बनाने का प्रस्ताव दिया था। बता दें कि मूवी मुगल के रूप में मशहूर शख्स काफी ताकतवर था। जिसकी वजह से ज्यादातर महिलाओं ने उत्पीड़न के बाद शिकायत नहीं करने का फैसला किया।

वेनस्‍टेन पर लगा था मसाज कराने का आरोप
पूर्व मॉडल जोई ब्रॉक ने वेनस्‍टेन को लेकर कई खुलासे किए थे। जोई ब्रॉक ने खुलासा किया कि हार्वे वेनस्‍टेन ने उसे होटल रूम में बुलाया था। जब वो कमरे में पहुंची तो उन्होंने सारे कपड़े खोल दिए और मसाज करवाने के लिए गिड़गिड़ाने लगा। ब्रॉक ने बताया कि बात 1997 की है जब उसकी उम्र 23 साल थी। उसने खुद को वेनस्‍टेन के कमरे में नशे की हालत में पाया।

जब बिना कपड़ों के आया बाहर...
ब्रॉक ने बताया कि जब वो कमरे में थी तो वेनस्‍टेन कमरे से बाहर गया। लेकिन ज्‍यादा समय के लिए नहीं बल्‍कि 2 मिनट बाद वो कमरे में आया। उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। अपने एक पोस्‍ट में ब्रॉक ने लिखा है कि वेनस्‍टेन ने उसे मसाज करने के लिए कहा। ब्रॉक ने लिखा है कि उस वक्‍त वो शॉक हो गई और खुद को बचाने के बारे में सोचने लगी।