30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हॅालीवुड की ये मशहूर स्टार हुई आलिया की ‘स्टाइलिंग’ की दीवानी, पहन ली उन्हीं के जैसी सेम ड्रेस…

Alia Bhatt अक्सर स्टाइलिश लुक में नजर आती हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 30, 2019

हॅालीवुड की ये मशहूर स्टार हुई आलिया की 'स्टाइलिंग' की दीवानी, पहन ली उन्हीं के जैसी सेम ड्रेस...

हॅालीवुड की ये मशहूर स्टार हुई आलिया की 'स्टाइलिंग' की दीवानी, पहन ली उन्हीं के जैसी सेम ड्रेस...

बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस Alia Bhatt अक्सर स्टाइलिश लुक में नजर आती हैं। उनकी हर स्टाइल का यूथ दीवाना है। इस साल अबतक आलिया की दो फिल्में रिलीज हुई हैं। दोनों मूवीज के दौरान एक्ट्रेस ने काफी क्लासी आउटफिट्स पहने। 'Kalank' के प्रमोशन के दौरान जहां आलिया ने ट्रेडिशनल आउटफिट्स में नजर आई तो वहीं 'Gully Boy' के दौरान वह कूल अंदाज में दिखीं।

इसी दौरान की आलिया की एक हरे रंग की ड्रेस को हॅालीवुड की सुपरस्टार ने कॅापी किया है। जी हां, इस ड्रेस को अब हॉलीवुड स्टार 'सेक्स एंड द सिटी' एक्ट्रेस सारा जेसिका पार्कर ने कैरी किया।

गौरतलब है की हाल में आलिया की 'कलंक' रिलीज हुई है। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन इससे आलिया की फैन फॅालोइंग कम नहीं हुई।

इसी साल आलिया की फिल्म 'गली ब्वॅाय' ने धमाल मचा दिया था। यह फिल्म जोया अख्तर के निर्देशन में बनी थी। मूवी में आलिया के किरदार सफीना को बहुत पसंद किया गया था।