
selma blair
मल्टीपल स्क्लेरोसिस के इलाज के लिए इस समय कीमोथेरेपी करा रहीं अभिनेत्री सेल्मा ब्लेयर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड तस्वीर पोस्ट करने का बचाव किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सेल्मा तस्वीर में आईने के सामने खड़ी हैं। वह कमर से नीचे का हिस्सा केकड़े के आकार के पर्स से ढकी हुई हैं, मगर पीछे से वह पूरी तरह 'न्यूड' हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को यह तस्वीर अच्छी नहीं लगी। एक यूजर ने लिखा, 'यह एक खतरनाक बीमारी है। कभी अपनी गरिमा मत भूलो सेल्मा। मैं हालांकि चौंक गई।'
सेल्मा ने यूजर को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह एक नाजुक, मजाकिया, पुराना और रोचक फैशन शॉट है। मुझे यह पसंद आया।' एक अन्य यूजर ने सेल्मा को पैंट पहनने की सलाह दे डाली।
यूजर ने लिखा, 'मल्टीपल स्क्लेरोसिस के पीडि़त लोगों के लिए आपने इसे बहुत डरावना बना दिया, मुझे लगता है कि सशक्त रहना चाहिए, लेकिन यह सिर्फ डरावना है।' यूजर को करारा जवाब देते हुए सेल्मा ने कहा, 'सबकी अपनी-अपनी परिस्थिति है। मैंने आपको रोका, इसके लिए माफ करना।'
Published on:
09 Sept 2019 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
