9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Good News: कौन हैं जम्मू की Shefali Jamwal जिसने जीता ‘मिसेज यूनिवर्स अमेरिका’ का खिताब

Shefali Jamwal: ‘मिसेज यूनिवर्स अमेरिका 2024’ का खिताब जम्मू की मूल निवासी शेफाली जामवाल ने जीत लिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Nov 14, 2024

Mrs. Universe America 2024

Mrs. Universe America 2024

Mrs. Universe America 2024: वैश्विक मंच पर जम्मू की रहने वाली शेफाली जामवाल ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने ‘मिसेज यूनिवर्स अमेरिका’ का खिताब जीत लिया है। उनके सिर मिसेज यूनिवर्स अमेरिका 2024 का ताज सजा है। शेफाली भारतीय सेना के ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) की बेटी हैं।

ऐसे मिली इतनी बड़ी उपलब्धि

जम्मू की मूल निवासी शेफाली जामवाल को सौंदर्य प्रतियोगिता में मिसेज यूनिवर्स अमेरिका 2024 का खिताब मिला है। जामवाल ने पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक विकास के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को लेकर शानदार जवाब दिए, जिसे लेकर उन्होंने वहां पर उपस्थित दर्शकों और जजों दोनों पर शानदार प्रभाव डाला।

शेफाली ने खुद को बताया ‘पृथ्वी की संतान’

वाशिंगटन के रेंटन में आयोजित इस कार्यक्रम में हरियाली को लेकर उनकी अवेयरनेस ने खासा प्रभाव डाला और खिताब को उनके नाम करने में मदद की। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक उत्थान को लेकर अपने विचार रखे। शेफाली ने खुद को ‘पृथ्वी की संतान’ बताते हुए कहा कि उनकी इच्छा है कि ऐसा भविष्य तैयार हो, जहां मानवता प्रकृति के साथ सामंजस्यपूर्ण रूप से सह-अस्तित्व में रहे। उन्होंने कहा, "मेरा सपना एक स्थायी प्रभाव छोड़ना है, ताकि आने वाली पीढ़ियां पृथ्वी पर हरियाली के बीच रह सकें और स्वच्छ हवा में सांस ले सकें और शुद्ध पानी पी सकें।

नेक्स्ट मिशन की तैयारी में ‘मिसेज यूनिवर्स अमेरिका’

शेफाली ने लाइवटूसर्व नाम के एक गैर-लाभकारी संगठन की सह-स्थापना की है, जो पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देता है। यह गैर लाभकारी संगठन बच्चों और जानवरों के साथ मानव कल्याण की भी पहल करता है। एक सैन्य परिवार में पली-बढ़ी शेफाली अपने पिता-माता को अपनी ताकत मानती हैं और मानती हैं कि उन्होंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। मिसेज यूनिवर्स अमेरिका का खिताब जीतने वाली शेफाली अगले साल फिलीपींस में होने वाली वर्ल्ड मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में संयुक्त राज्य अमेरिका को रिप्रेजेंट करेंगी।

यह भी पढ़ें: 'रईस' के मेकर्स लेकर आ रहे हैं Agni, रिलीज हुआ टीजर, जानें कब आएगी फिल्म