
सिंगर एड शीरन ने घर पर बनाई है अपनी मौत की कब्र
Singer Ed Sheeran: सिंगिंग की दुनिया में अपने फेमस सॉन्ग ‘शेप ऑफ यू’ से जगह बनाने वाले हॉलीवुड सिंगर एड शीरन अपनी मौत के लिए कब्र खोद रहे है। जानिए ऐसा क्यों कर रहे है।
शरीन ने क्यों बनाया अपनी ही मौत की कब्र
शरीन ने घर के बैकयार्ड में एक बड़ा सा गड्डा खोदा है और उन्होंने यहां एक प्रेयर रूम और परिवार के लोगों के लिए एक कमरा भी बनाया है जहां पर वो आराम अपना टाइम स्पेंड कर सकें। शीरन ने ऐसा इसलिए किया है ताकि मौत के बाद उन्हें आसानी से अपने घर के पीछे एक कब्र मिल जाए।
पत्थर को बनाया कब्र की निशानी
यहां पर शीरन ने घर के बैकयार्ड वाले गड्ढे के ऊपर एक पत्थर रख दिया है। शीरन कहते हैं कि जब भी वो दिन आएगा, जब मैं मर जाऊंगा, तो मुझे उसमें दफना दिया जाएगा। मेरी ये बात अजीब जरूर है, लेकिन मेरे कई दोस्त बिना वसीयत के मर गए हैं, और कोई नहीं जानता कि क्या करना है।
‘शेप ऑफ यू’ से बनाया अपनी जगह
सिंगर ने शानदार गाने गाए है परफेक्ट, शेप ऑफ़ यू, फोटोग्राफ, थिंकिंग आउट लाउड, कैसल ऑन द हिल और बैड हैबिट्स जैसे दमदार गानों से फैंस को इम्प्रेस किया है।शरीन को उनके फेमस सॉन्ग ‘शेप ऑफ यू’ से लोगों ने जानना और पसंद करना शुरू किया। आज भी लोग शीरन के गानों को सुनना पसंद करते हैं।
Published on:
07 Oct 2023 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
