7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘शेप ऑफ यू’ गाने के सिंगर एड शीरन ने घर पर बनाई अपनी मौत की कब्र, वजह जान उड़ जाएंगे होश

Singer Ed Sheeran: हॉलीवुड के फेमस सिंगर एड शीरन ने जीते-जी अपने ही घर में कब्र खोद ली है। इस कब्र को वो अपना सुकून बता रहे हैं।  

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Oct 07, 2023

shape.jpg

सिंगर एड शीरन ने घर पर बनाई है अपनी मौत की कब्र

Singer Ed Sheeran: सिंगिंग की दुनिया में अपने फेमस सॉन्ग ‘शेप ऑफ यू’ से जगह बनाने वाले हॉलीवुड सिंगर एड शीरन अपनी मौत के लिए कब्र खोद रहे है। जानिए ऐसा क्यों कर रहे है।

शरीन ने क्यों बनाया अपनी ही मौत की कब्र
शरीन ने घर के बैकयार्ड में एक बड़ा सा गड्डा खोदा है और उन्होंने यहां एक प्रेयर रूम और परिवार के लोगों के लिए एक कमरा भी बनाया है जहां पर वो आराम अपना टाइम स्पेंड कर सकें। शीरन ने ऐसा इसलिए किया है ताकि मौत के बाद उन्हें आसानी से अपने घर के पीछे एक कब्र मिल जाए।


यह भी पढ़ें: खतरों की खिलाड़ी बनीं टाइगर 3 मूवी की हेलमेट वूमेन, स्टंटबाजी देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली

पत्थर को बनाया कब्र की निशानी
यहां पर शीरन ने घर के बैकयार्ड वाले गड्ढे के ऊपर एक पत्थर रख दिया है। शीरन कहते हैं कि जब भी वो दिन आएगा, जब मैं मर जाऊंगा, तो मुझे उसमें दफना दिया जाएगा। मेरी ये बात अजीब जरूर है, लेकिन मेरे कई दोस्त बिना वसीयत के मर गए हैं, और कोई नहीं जानता कि क्या करना है।

‘शेप ऑफ यू’ से बनाया अपनी जगह
सिंगर ने शानदार गाने गाए है परफेक्ट, शेप ऑफ़ यू, फोटोग्राफ, थिंकिंग आउट लाउड, कैसल ऑन द हिल और बैड हैबिट्स जैसे दमदार गानों से फैंस को इम्प्रेस किया है।शरीन को उनके फेमस सॉन्ग ‘शेप ऑफ यू’ से लोगों ने जानना और पसंद करना शुरू किया। आज भी लोग शीरन के गानों को सुनना पसंद करते हैं।