28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1000 हजार से अधिक घंटे में तैयार हुई प्रियंका की जेठानी सोफी की ये ड्रेस, देखकर आप भी हैरान रह जांएगे

1000 घंटे में तैयार हुआ सोफी का वेडिंग गाउन, लगाए 50 हजार क्रिस्टल बीड्स...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jul 08, 2019

Sophie Turner wedding gown

Sophie Turner wedding gown

प्रियंका चोपड़ा के जेठ जो जोनस और जेठानी सोर्फी टर्नर की हाल ही में फ्रांस में सम्पन्न हुई थी। शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। लेकिन अब शादी में पहना सोफी टर्नर लहंगा से जुड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। लुइस विटन के वुमेन्स कलेक्शन में आर्टिस्टिक डायरेक्टर की जिम्मेदारी संभालने वाले Nicolas Ghesquiere ने इस वेडिंग ड्रेस को डिजाइन किया है।

10 से ज्यादा एम्ब्रॉएडर्स ने तैयार की ड्रेस
सोफी टर्नर के खूबसूरत लहंगे को डिजाइन करने में 10 से ज्यादा एम्ब्रॉएडर्स ने मेहनत की है। ड्रेस में फूलों से सजा ट्यूल और सिल्क गेजर व सैटिन सिल्क का काम हुआ है जिसे करने में 350 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक एम्ब्रॉएडर्स ने इस ड्रेस पर 1050 घंटे तक मेहनत की। हालांकि, यह प्रियंका की ड्रेस में लगे वक्त से ज्यादा नहीं था। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी में जो ड्रेस पहनी थी उसे बनाने में 1826 घंटे का वक्त लगा था। उनकी ड्रेस में दुनिया का सबसे लंबा वेल इस्तेमाल किया गया था।

सिर्फ वेल बनाने में लगे 48 घंटे
सोफी टर्नकी ड्रेस की बात करें तो ड्रेस में 14 मीटर का ट्यूल है जिसे डिजिटली डिजाइन्ड एक पैटर्न से ढका गया है। इस पैटर्न में 6 लाख 50 हजार से जयादा टांके लगाए गए हैं। सोफी के गाउन के लोअर पार्ट पैनल में 50,400 क्रिस्टल बीड्स और 50,400 व्हाइट बीड्स लगे हैं। सोफी ने जो वेल पहना था सिर्फ उसे बनाने में 48 घंटे का वक्त लगा था।