'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द वर्स' को लेकर भारत में जबरदस्त क्रेज, पहले दिन फिल्म कर सकती है छप्पफाड़ कमाई!
मुंबईPublished: Jun 01, 2023 04:12:47 pm
Spider-Man: Across the Spider Verse : मार्वल फैंस के लिए 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द वर्स' ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म को 10 भाषाओं में रिलीज किया गया है। विदेशों के साथ ही भारत में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
हॉलीवुड फिल्मों को लेकर फैंस में हमेशा ही क्रेज रहा है। बात जब मार्वल एंटरटेनमेंट की सबसे हिट फिल्मों में से एक 'स्पाइडर-मैन' फ्रेंचाइजी की हो तो क्या ही कहना। कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है जोआकिम डॉस सैंटोस के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द वर्स' (Spider-Man: Across the Spider Verse) को लेकर जो आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को लेकर विदेशों में तो क्रेज बना ही हुआ है। लेकिन इंडिया में भी 'स्पाइडर-मैन' फ्रेंचाइजी की इस फिल्म को देखने के लिए लोग उतावले हैं।