29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मशहूर एक्ट्रेस का कबूलनामा-शादीशुदा होने के बावजूद महिलाओं की ओर हो रही हूं आकर्षित

एक्ट्रेस का खुलासा-पति होने बाद भी महिलाओं की ओर हो रही हूं अट्रैक्ट....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jul 13, 2019

Miley Cyrus

Miley Cyrus

हॉलीवुड की मशहूर पॉप सिंगर माइली साइरस (Miley Cyrus) और अभिनेता लिएम हेम्सवर्थ (Liam Hemsworth) ने लंबे तक रिलेशनशिप में रहने के बाद पिछले साथ शादी रचा ली। उनकी अब तक की लव लाइफ में कई ट्विस्ट और टर्न आए। कई बार इस जोड़ी का ब्रेकअप और पैचअप हुआ। लेकिन आखिरकार पिछले साल एक-दूजे के हो गए। शादी के बाद हाल ही में एक इंटरव्यू में माइली ने बताया कि शादी के बाद भी वह महिलाओं की ओर आकर्षित हो रही हैं।

समलैंगिकता की पक्षधर हैं माइली
माइली ने बताया, 'मैं अपने पति लिएम हेम्सवर्थ के साथ सामान्य रिलेशनशिप में हूं। मैं शादी के बंधन में बंध चुकी हूं, लेकिन अब भी सेक्सुअली तौर पर महिलाओं की ओर आकर्षित हो रही हूं। वैसे माइली हमेशा से समलैंगिकता की पक्षधर रही हैं। हमेशा इस मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखती आई हैं।

माइली ने पहली बार लड़की को किया था किस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, माइली साइरस ने खुद कबूल किया था कि स्कूली दिनों में उन्होंने पहली बार एक लड़की को किस किया था। लिएम हेम्सवर्थ के साथ रिलेशनशिप में होने के बावजूद उन पर समलैंगिक होने के आरोप लगते रहे हैं। माइली ने कभी इन आरोपों का विरोध नहीं किया।

छेड़छाड़ का शिकार हुई थी माइली
बता दें कि हाल ही में माइली अपने हेम्सवर्थ के साथ बार्सिलोना में एक इवेंट में शामिल होने गई थी जहां उनके साथ छेड़छाड़ होने की एक घटना सामने आई थी। दरअसल, इवेंट में शिरकत कर लौट रही माइली साइस के साथ एक शख्स ने जबरन किस करने की कोशिश की। माइली ने इसका वीडियो भी शेयर किया था।