27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म ‘जोकर’ के अभिनेता ने नशे की हालत में किया कार एक्सीटेंड,15 साल बाद शेयर की जिंदगी से जुड़ी कई बातें

फिल्म 'जोकर' ( Joker ) के एक्टर वॉकिन फीनिक्स ( Walkin Phoenix ) ने याद किया 15 साल पुरानी कुछ बातें नशे में खुद को आग लगाने वाले थे आग फिल्म जोकर के मिल चुका बेस्ट एक्टर का ऑवर्ड

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Apr 11, 2020

वॉकिन फीनिक्स को थी शराब की लत

वॉकिन फीनिक्स को थी शराब की लत

नई दिल्ली। हॉलीवुड एक्टर वॉकिन फीनिक्स ( Walkin Phoenix ) फिल्म 'जोकर' ( Joker ) के चलते कई लंबे समय तक सुर्खियों में बने हुए थे। इस फिल्म का सबसे ज्यादा क्रेज युवाओं के बीच देखा गया। सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर जोकर का ही म्यूजिक सुनाई देता था। फिल्म जोकर के लिए अभिनेता वॉकिन को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाज़ा गया। लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई ऐसे राज से पर्दा उठाया जिसे सुन शायद उनके फैंस चौंक जाएं।

15 साल पहले फिल्म 'वॉक द लाइन' ( Walk The Line ) की सफलता के बाद फीनिक्स ने सक्सेस पार्टी की। जिसमें उन्होंने जमकर शराब पी। उन्हें शराब की ऐसी लत लग चुकी थी कि वो जिस तरह से दुनिया के साथ जुड़ना चाहते थे वैसे ना जुड़ कर एक अलग ही मोड़ पर चले गए थे। शराब पीने की लत से वो लोगों को परेशान करने लगे थे। नशे के चलते दो बार वो अपनी जान भी जोखिम में डाल चुके हैं। उन्होंने बताया कि एक बार शराब के नशे में चूर उनसे एक कार एक्सिटेंड हो गया। जिसके बाद उन्हें रीहेब्लिटेशन सेंटर जाना पड़ गया था। वहीं एक बार उनकी कार क्रैश हो गई थी। बिना ये सोचे समझे की उनके आस-पास पेट्रोल बिखरा पड़ा है, घटनास्थल पर खड़े फीनिक्स सिगरेट जलाने वाले ही थे। लेकिन तभी जर्मन फिल्ममेकर वर्नर हेरजॉग बीच में आ गए और उनके हाथ से सिगरेट छीनकर उनकी जान बचाई। उन्होंने बताया कि वो सिगरेट को नहीं बल्कि खुद को आग लगाने वाले थे।

15 साल पुराने दर्दनाक किस्सो को याद कर उन्होंने बताया 'कि अब वह पूरी तरह से ठीक हैं। उन्हें हर तरह के नशे से छुटकारा मिल गया है। यहां तक कि अब उन्हें शराब की लत भी नहीं है। उनका कहना है कि अब मैं कई ऐसी चीज़े करता हूं। जिन्हें करने में मुझे काफी मजा आता है।' उन्होंने ये भी कहा 'कि अब वो कभी भी नशे में नहीं उठना चाहते हैं। मैं हर दिन अपनी जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा हूं। लेकिन ये ही मेरा अनोखा तरीका है।'