
सोशल मीडिया में टेलर स्विफ्ट की AI जेनरेटड फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं। वायरल होने के बाद उनके फैंस बहुत ज्यादा गुस्से में हैं। वो 'टेलर स्विफ्ट एआई' ट्रेंडिंग टॉपिक को खत्म करने की बात कर रहे हैं।
Al का गंदा खेल पहुंचा हॉलीवुड
AI का ये 'गंदा गेम' हॉलीवुड तक पहुंच गया है। इसका शिकार फेमस सिंगर टेलर स्विफ्ट भी हुई हैं। जैसे ही उनकी AI जेनरेटेड फोटोज वायरल हुईं तो उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर AI को बायकॉट करना शुरू कर दिया। इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 25 जनवरी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनी टेलर स्विफ्ट की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब X) पर वायरल हो गईं।
ट्रेंड हो रहा 'टेलर स्विफ्ट AI'
इन फोटोज को किसने शेयर किया है ये अभी तक नहीं पता चल पाया है लेकिन फैंस इस बात को लेकर अच्छा-खासा नाराज दिखाई दे रहे हैं। उनका कहना है कि ये टेलर स्विफ्ट की प्राइवेसी और गरिमा का उल्लंघन है। एलोन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने भी सीधे तौर पर टेलर स्विफ्ट या एआई डीपफेक का जिक्र किए बिना अपनी प्रतिक्रिया जारी की।
बॉलीवुड हस्तियां भी हुई हैं शिकार
बॉलीवुड की बात करें तो सबसे पहले साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के एक टूल 'डीपफेक' के गलत इस्तेमाल का शिकार हो गई थी। इसके थोड़े समय बाद ही बाद नोरा फतेही और फिर कटरीना कैफ का वीडियो वायरल हुआ था। दरअसल किसी और के वीडियो में किसी लड़की के चेहरे पर AI की मदद से एक्ट्रेस रश्मिका का चेहरा लगाया गया था। ये देखने में एकदम हूबहू असली लग रहा था। इसके अलावां नोरा फतेही और कटरीना कैफ का भी वीडियो वायरल हुआ था।
Updated on:
27 Jan 2024 06:24 pm
Published on:
27 Jan 2024 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
