
(Image Source: Patrika)
Alon Aboutboul Dies: फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर आ रही है। ‘द डार्क नाइट’ के एक्टर अलोन अबुतबुल की मौत हो गई है। एक्टर का महज 60 साल की उम्र अवीव के हैबोनीम बीच पर बहोशी के बाद निधन हो गया। आनन-फानन में मेडिकल स्टाफ ने एक्टर को सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस खबर के बाद से उनके चाहने वाले बेहद मायूस हो गए हैं और सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट एक्टर को श्रद्धांजलि देने लगे।
इज़राइली अभिनेता अलोन अबुतबुल ने 'द डार्क नाईट राइसेस' और 'लंदन हैज़ फॉलन' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में हॉलीवुड को दी हैं और शानदार एक्टिंग से लोगों को दिल जीता है। अब उनकी मौत के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। एक्टर की मौत समुद्र के पास हुई। मौत की वजह को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, वहां मौजूद लोगों का कहना है कि जब एक्टर पानी में उतरे थे। इसके बाद अचानक उन्हें क्या हुआ यह कोई नहीं जानता।
इजराइल के संस्कृति और खेल मंत्री मिकी जोहर ने भी एक्टर अलोन अबुतबुल को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने लिखा कि 42 साल के करियर में एक्टर ने बहुमुखी और शानदार एक्टिंग के माध्यम से इजराइली संस्कृति पर "गहरी" छाप छोड़ी है, उनकी कमी हमेशा खलेगी।
बता दें, अलोन अबुतबुल का जन्म 28 मई, 1965 को इजराइल के किरयात अता में एक यहूदी परिवार में हुआ था। साल 1980 के दशक से शुरू हुआ उनका करियर 42 सालों तक चला। एक्टर 100 से ज्यादा फिल्मों और टेलीविजन शो में काम कर चुके थे। उन्होंने अपने टैलेंट से न सिर्फ इजराइल बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी खास पहचान बनाई थी।
अलोन अबुतबुल को पहचान साल 1986 में आई फिल्म 'टू फिंगर्स फ्रॉम सिडोन' से मिली थी। जिसके लिए उन्हें जेरूसलम फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार और कान्स में प्रीमियर मिला था। 1988 में रैम्बो 3 में निसेम के रूप में उनकी हॉलीवुड शुरुआत हुई थी। वहीं, लंदन हैज़ फॉलन (2016) में, उन्होंने आमिर बरकावी का खतरनाक किरदार निभाया।
Published on:
30 Jul 2025 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
