27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्कर समारोह से पहले रिलीज किया गया ‘द लायन किंग’ का नया टीजर, नन्हा ‘सिम्बा’ करेगा जंगल की रक्षा

मूवी 'द लायन किंग' (The Lion King) साल 1994 में आई एनिमिशन फिल्म का रीमेक है।

2 min read
Google source verification
the lion king

the lion king

Hollywood की फेमस मूवी 'द लायन किंग' (The Lion King) इन दिनों एक बार फिर चर्चा में आई है। 24 फरवरी को डिजनी ने ऑस्कर समारोह से पहले अपनी आने वाली फिल्म 'द लायन किंग' ( the lion king Teaser) का एक और नया टीजर रिलीज कर दिया है। इस टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया यह तेजी से वायरल हो रहा है।







आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मूवी 'द लायन किंग' साल 1994 में आई एनिमिशन फिल्म का रीमेक है। एक मिनट के इस टीजर में गाने का लाइव एक्शन रिक्रिएशन है। वहीं टीजर में दिखाया गया है की इसमें अफ्रीकी के सवाना में मुफासा यानी सिंबा के पिता के साम्राज्य के नए उत्तराधिकारी यानी 'सिम्बा' की घोषणा करते हैं। इस दौरान वहां सिम्बा के पिता और बगिथी बाबा यानी बंदर समेत जंगल के सारे जानवर मौजूद होते हैं।

इस फिल्म का निर्देशन हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म द जंगल बुक के ही डायरेक्टर जॉन फेवरोऊ कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी जगंल के राजा शेर सिंबा के बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है। सूत्रों की माने तो 'द लायन किंग' में हॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी आवाज दी है।