
the lion king
Hollywood की फेमस मूवी 'द लायन किंग' (The Lion King) इन दिनों एक बार फिर चर्चा में आई है। 24 फरवरी को डिजनी ने ऑस्कर समारोह से पहले अपनी आने वाली फिल्म 'द लायन किंग' ( the lion king Teaser) का एक और नया टीजर रिलीज कर दिया है। इस टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया यह तेजी से वायरल हो रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मूवी 'द लायन किंग' साल 1994 में आई एनिमिशन फिल्म का रीमेक है। एक मिनट के इस टीजर में गाने का लाइव एक्शन रिक्रिएशन है। वहीं टीजर में दिखाया गया है की इसमें अफ्रीकी के सवाना में मुफासा यानी सिंबा के पिता के साम्राज्य के नए उत्तराधिकारी यानी 'सिम्बा' की घोषणा करते हैं। इस दौरान वहां सिम्बा के पिता और बगिथी बाबा यानी बंदर समेत जंगल के सारे जानवर मौजूद होते हैं।
इस फिल्म का निर्देशन हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म द जंगल बुक के ही डायरेक्टर जॉन फेवरोऊ कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी जगंल के राजा शेर सिंबा के बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है। सूत्रों की माने तो 'द लायन किंग' में हॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी आवाज दी है।
Updated on:
26 Feb 2019 12:42 pm
Published on:
26 Feb 2019 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
