
बड़ा खुलासा! ये शख्स न होता तो, कभी निक से नहीं मिल पाती प्रियंका चोपड़ा, दिलचस्प है पहली मुलाकात की कहानी
हॅालीवुड इंडस्ट्री के पॅाप सिंगर Nick Jonas और बॉलीवुड एक्ट्रेस Priyanka Chopra इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं। जब से दोनों ने शादी की है हर कोई इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने को बेताब रहता है। शुरुआत से सुर्खियों में रही इस जोड़ी की लव स्टोरी भी हमेशा चर्चा में रही। हालांकि आजतक दोनों की असल लव स्टोरी के बारे में कोई नहीं जान पाया। सोचने वाली बात यह भी है की आखिर दोनों के प्यार की शुरुआत हुई कहा से।
क्या आप जानते हैं प्रियंका और निक के बीच बातें मुलाकातें तो बहुत पहले से हो रही थी। कभी रेड कार्पेट पर तो कभी निक जोनस के भाई के बर्थ डे पर। पर कोई नहीं जानता की इन दोनों को मिलवाया किसने था।
आपको बता दें दोनों की मुलाकात का बड़ा कारण हैं WWE के पहलवान ड्वेन जॉनसन जो The Rock के नाम से जाने जाते हैं। साल 2017 में रॉक की दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं जिनमें से एक थी 'जुमांजी - वेलकम टू द जंगल' और दूसरी 'बेवॉच'। इन दोनों ही फिल्मों की कास्ट और क्रू को रॉक के समय के चलते एक दूसरे से मिलना पड़ता था।
जहां 'बेवॉच' में प्रियंका रॉक के साथ थीं वहीं 'जुमांजी' में निक, रॉक के साथ काम कर रहे थे। अब इन दोनों फिल्मों की शूटिंग कई बार एक ही स्टूडियो में हुई। रॉक ने एक इंटरव्यू में कहा भी है, 'अगर वो दोनों साथ में खुश हैं तो हां, ये मैंने ही किया है।'
Published on:
02 May 2019 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
