27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हॉलीवुड स्टार किम कर्दाशियां पर लगा चोरी का आरोप, दर्ज हुआ मुकदमा

किम कर्दाशियां (Kim Kardashian) पर लगा चोरी का आरोप फोटोग्राफर ने दर्ज कराया मुकदमा हस्बैंड और खुद की फोटो पोस्ट कर बुरी तरह फंसी किम

less than 1 minute read
Google source verification
84cdfce9924847749ed917c799d2144a_1.jpg

नई दिल्ली | किम कर्दाशियां (Kim Kardashian)अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। वो अपनी फैमली और बच्चों के साथ हमेशा ही तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं और उनकी फोटोज़ झट से वायरल हो जाती हैं। लेकिन इस बार वो किसी और वजह से ट्रेंड कर रही हैं। दरअसल, किम इस बार एक केस में बुरी तरह से फंस गई हैं। उनपर चोरी करने का आरोप लगा है। सुत्रों के मुताबिक, किम कर्दाशियां पर एक इंटरनेशनल फोटोग्राफर की फोटो चुराने का आरोप लगा है।

फोटोग्राफर ने उसकी एक फोटो चुराने का मुकदमा दर्ज करा दिया है। खबरों की मानें तो फोटोग्राफर के बिना किसी इजाज़त के बिना किम (Kim Kardashian) ने उनकी फोटो पोस्ट की है जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा कर दिया गया है। जिस फोटो को लेकर इतना बवाल मचा है वो उनकी और पति कान्ये वेस्ट की फोटो है। बता दें किम ने अपने हस्बैंड के साथ वो फोटो पोस्ट की है। जिसके खिलाफ फोटोग्राफर सईद बोल्डन ने मुकदमा दर्ज कराया है। इससे पहले भी किम पर साल 2018 अमेरिकन रैपर नास (Nas) ने फोटो पोस्ट करने का केस किया था।